Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: जोधपुर में साढ़े पांच करोड़ रुपए से बनी डीएनए लैब को शुरू करने और पेंडिंग केस को निपटाने के लिए सरकार ने अच्छे संकेत दिए हैं।
जोधपुर में साढ़े पांच करोड़ रुपए से बनी डीएनए लैब को शुरू करने और पेंडिंग केस को निपटाने के लिए सरकार ने अच्छे संकेत दिए हैं। पहली बार जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में दो सीनियर प्रोफेसर व एक प्रोफेसर लगाया गया है। ये सभी डॉक्टर्स जयपुर से स्थानांतरित होकर आ रहे हैं। राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार रात डॉक्टर्स के तबादले आदेश जारी किए हैं। इनमें जोधपुर मेडिकल कॉलेज को 11 नए डॉक्टर्स मिले हैं।
मेडिकल कॉलेज लेवल पर राजस्थान की पहली डीएनए फिंगर प्रिंट लैब जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बनकर तैयार है। अभी जोधपुर में होने वाले रेप, मर्डर और अन्य गंभीर अपराधों में डीएनए सैम्पल लिए जाते हैं। ये सैम्पल या तो एफएसएल की लैब में मंडोर या फिर जयपुर भेजे जाते हैं। वहां भी पेंडेंसी ज्यादा होने के कारण रिपोर्ट छह माह में आती है।
जोधपुर में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से लैब शुरू नहीं की जा रही थी। अब सरकार ने पहली बार फोरेंसिक डिपार्टमेंट में तबादले कर डॉक्टर्स लगाए हैं। इससे इस लैब के शुरू होने में मदद मिलेगी। ऐसे में न्याय की आस लगाए बैठे लोगों को भी राहत मिलेगी।
औसतन 40 सैंपल जयपुर की लैब में जांच के लिए प्रति माह भेजे जाते हैं। वहीं पूरे प्रदेश की बात की जाए तो यह संख्या 500 से 700 अनुमानित है। एक साथ इतने अधिक सैंपल आने और स्टाफ की कमी की वजह से भी पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। फिलहाल संभाग में अनुमानित 3 हजार सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है।
डॉ. राजेश अरोड़ा सीनियर प्रोफेसर एनाटॉमी को जयपुर से जोधपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. सुरेश कुमार मीणा एसोसिएट प्रोफेसर फिजियोलॉजी को जयपुर से जोधपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. महेश बैरवा एसोसिएशट प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री को जयपुर से जोधपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. कोपल शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर फार्माकोलॉजी को जयपुर से जोधपुर, डॉ. आरके पुनिया सीनियर प्रोफेसर फोरेंसिक मेडिसिन को जयपुर से जोधपुर, डॉ. डीके शर्मा सीनियर प्रोफेसर फोरेंसिक मेडिसिन को जयपुर से जोधपुर, डॉ. दिपाली शर्मा प्रोफेसर फोरेंसिंक मेडिसिन को जयपुर से जोधपुर लगाया गया है।
डॉ. भूपेन सोनगरा सी. प्रोफेसर जनरल सर्जरी को जयुपर से जोधपुर, डॉ.भंवरलाल यादव प्रोफेसर सर्जरी को जयपुर से जोधपुर, डॉ. हजारी लाल सैनी असिस्टेंट प्रोफेसर जनरम मेडिसिन को जयपुर से जोधपुर, डॉ. खुशबू जिंदल एसोसिएट प्रोफेसर ऑप्थेमोलॉजी को जयपुर से जोधपुर लगाया गया है।