Rajasthan Metro: राजस्थान के इस शहर में बिछाई जा रही नई मेट्रो रेल की पटरियां, शिलान्यास के साथ फेज 1d का काम शुरू

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi : राजस्थान में मेट्रो रेल परियोजना का काम सिरे चढ़ चुका है. इसी बीच राजधानी जयपुर को बड़ी सौगात मिली है. जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित जयपुर मेट्रो फेज 1डी का शिलान्यास कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जयपुर मेट्रो के फेज 1डी का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. कहाँ बिछाई जा रही है ये मेट्रो रेल पटरियां? देंगे आपको पूरी जानकारी हमारी इस रिपोर्ट में..

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, दिल्ली मेट्रो प्रबंधक विकास कुमार और जयपुर मेट्रो के सीएमडी पी रमेश भी मौजूद रहे।

जयपुर मेट्रो के पैकेज वन डी का शिलान्यास
कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। विकास की इस कड़ी में जयपुर को कई सौगात मिल रही है ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो वादे किए थे वो चरणबद्ध रूप से पूरे हो रहे है। उन्होंने कहा कि जयपुर मेट्रो के पैकेज 1 डी का निर्माण करीब 204.81 करोड़ रूपए की लागत से किया जाना है।

मानसरोवर से अजमेर बाईपास तक मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें करीब 1.35 किलोमीटर का यह ट्रैक एलिवेटेड होगा। जिसमें मानसरोवर से 200 फीट चौराहे तक मेट्रो का विस्तार होगा।

खर्रा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास होने के बाद तय समय पर इसे पूरा करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से इसका लोकार्पण कराया जाएगा।

मीडिया  के सवाल कि क्या 5 साल में नए रूट पर मेट्रो चल जाएगी के जवाब में मंत्री खर्रा ने कहा कि हमनें जिस परियोजना का आज शिलान्यास किया है उसका हम 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकार्पण कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बाकी अन्य कार्यक्रमों को भी इसी कालखंड में 2028 तक पूरा करने का दावा किया।

वहीं 100 दिन की कार्य योजना में डीपीआर तैयार नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि विभाग के प्रमुख शासन सचिव और दिल्ली के अधिकारियों के साथ मीटिंग जारी है जल्द ही इस पर कार्य होगा।

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के कई काम कर रही है । विकास के सभी काम तय समय पर पूरे होंगे । मेट्रो के दूसरे फेज़ का काम भी जल्द शुरू होगा और जयपुर में गैस पाइप लाइन भी बिछेगी ।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts