Rajasthan Monsoon : राजस्थान के इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में सक्रिय मानसून

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi : राजस्थान में मौसम बदल गया है। बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

सबसे अधिक 14-14 मिमी बारिश अजमेर, जैसलमेर और भोपालगढ़ में दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 14 अप्रैल के दौरान राजस्थान के विभिन्न में मौसम खराब रहेगा। IMD ने राजस्थान के विभिन्न में 10 से 14 अप्रैल के दौरान गरज चमक के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी।

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत पर दस्तक देने वाले हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से जबकि दूसरा 13 अप्रैल से सक्रिय होगा। यही नहीं एक ट्रफ उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक देखी जा रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नम हवाओं के चलते मध्य भारत में मौसम बिगड़ा है। 

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर यदि राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 10 से 14 अप्रैल तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में नौ अप्रैल से मौसम खराब रहेगा। 

पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की आंधी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 10 अप्रैल को पूरे राजस्थान में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 11 अप्रैल को पूरे राजस्थान में मौसमी गतिविधियां अपने चरम पर होंगी। 10 और 11 अप्रैल को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तेज रफ्तार आंधी चलने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो 14 अप्रैल तक राजस्थन में मौसम खराब रहेगा। 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts