Jambhsar Media, New Delhi: राजस्थान के झालावाड में जल्द ही 2 करोड़ की लागत से भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. यह राम मंदिर झालावाड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राडी के बालाजी मंदिर के पास बनाया जाएगा. आत्मीय शान्ति का अनुभव कराने वाले इस मंदिर में लोग घंटो तक बैठ कर ईश कृपा की अनुभूति कर पाएंगे.
2025 में बनकर तैयार होगा
महावीर सेवा दल के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि राडी के बालाजी समिति के पास अभी करीब 31 लाख रुपए का फंड है।
इसके साथ ही सर्वसमाज के सहयोग से यहां करीब 2 करोड़ एक लाख रुपए की लागत से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने का लक्ष्य समिति ने तय किया है। मंदिर 2025 में दीपावली पर बनकर तैयार हो जाएगा।
इस तरह का होगा मंदिर
मंदिर की डिजाइन तरह से की गई है कि हनुमान जी महाराज के मंदिर के सामने भगवान श्रीराम का मंदिर होगा।
मंदिर की डिजाइन इस तरह से की गई है कि श्रीराम के चरणों में हनुमान जी महाराज वंदन करते हुए नजर आएंगे। मंदिर में श्रीराम, लक्ष्मण, सीताजी की मूर्ति व्हाइट मार्बल की सुंदर मूर्तियां होगी।
मन को मिलेगी शांति
मंदिर के आसपास दोनों तरफ सुंदर व मनमोहक गार्डन विकसित किया जाएगा। मंदिर व गार्डन में साउंड सिस्टम लगाया जाएगा, जहां पूरे समय मधुर ध्वनि में श्रीराम के भजन सुनाई देंगे।
जहां श्रीराम के दर्शन कर लोग बैठकर शांति का अनुभव करेंगे। पेड़ पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएं इसके लिए 24 घंटे गार्ड तैनात रहेंगे।