Jambhsar Media, New Delhi : राजस्थान में अहमदाबाद की और जाने वाली 29 ट्रेनों का रूट बदला गया है। जबकि 4 ट्रेनें कैंसिल और 2 ट्रेनों को आंशिक रद्द की गई है। पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर मरम्मत का काम चलने की वजह से ऐसा किया है।
राजस्थान में अहमदाबाद की और जाने वाली 29 ट्रेनों का रूट बदला गया है। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के महेसाना-पालनपुर के बीच स्थित धारेवाड़ा, छापी, उमरदाशी और पालनपुर स्टेशनों के बीच टेक्निकल कामों के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है।
ब्लॉक के कारण अहमदाबाद की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट चेंज तो कई ट्रेनें कैंसिल और आंशिक कैंसिल की गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि ने यह जानकारी दी।
दूसरी तरफ रेल यात्रियों को दी राहत के तहत घटा किराया शनिवार से लागू हो गया है। दिल्ली-मुम्बई रूट पर स्थित भवानीमंडी से अप व डाउन लाइन पर 8 ट्रेन आती हैं। इसमें अप लाइन पर कोट-चौमहला, कोटा-नागदा, कोटा-बड़ोदरा, कोटा-रतलाम पैसेंजर ट्रेन एवं डाउन लाइन पर चौमहला-कोटा, रतलाम-कोटा, नागदा-कोटा, बड़ौदा-कोटा पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता है।
अब इन ट्रेनों का किराया आधा हो गया है। स्टेशन अधीक्षक धर्म सिंह मीणा ने बताया कि नए आदेश के मुताबिक पैसेंजर गाड़ियों का न्यूनतम किराया आधा कर दिया है, लेकिन एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियों के किराए में बदलाव नहीं होगा।