Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: रेलवे एक बड़ा काम करने जा रहा है. राजस्थान की तीन बहुत प्रसिद्ध जगहों को रेल लाइन से जोड़ने जा रहा है. इन तीन शहरों में प्रसिद्ध एजुकेशन सिटी पिलानी और दो धार्मिक स्थान खाटू श्यामजी मंदिर और सालासर शामिल हैं. रेलवे जल्द ही सर्वे शुरू करने वाला है. इन तीन जगहों तक रेल पहुंचने से लाखों श्रद्धालुओं और छात्रों को राहत मिलेगी.
शिक्षा नगरी पिलानी रेल लाइन से जुड़ेगी. हरियाणा के लोहारू से रेल लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा. लोहारू और पिलानी के बीच 24 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर सिविल अभिषेक जगावत ने हाल ही में इसके आदेश जारी किए हैं.
खाटू श्याम और सालासर तक जाएगी रेल
रींगस स्थित खाटू श्याम जी मंदिर और सालासर बालाजी मंदिर प्रसिद्ध हैं. यहां पूरे से देश श्रद्धालु आते हैं. रेलवे अब इन दोनों धार्मिक स्थानों तक रेल चलाने जा रहा है. इससे यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी. रेलवे ने सर्वे करने के आदेश दे दिए हैं.
रेलवे ने लोहारू से पिलानी तक के फाइनल सर्वे के लिए 60 लाख रुपए मंजूर कर दिए हैं. इसी आदेश में बताया गया है कि खाटूश्याम जी, सालासर और सुजानगढ़ के बीच भी रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा. ये रेल लाइन 45 किलोमीटर लंबी होगी जिस पर एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान है. दोनों रेल लाइनों के लिए एक करोड़ 72 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. दोनों लाइनों का सर्वे होने के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड में पेश की जाएगी. इसके बाद आगे का फैसला होगा.
झुंझुनूं का पिलानी कस्बा शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है. पिलानी में केन्द्र सरकार के सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट पिलानी और बिट्स पिलानी जैसे नामी संस्थान हैं. बिट्स पिलानी में पूरे देश से स्टूडेंट पढ़ने आते हैं. यहां पर रेल सेवा नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है. काफी लम्बे समय से पिलानी के लिए रेल लाइन की मांग की जा रही थी.