Rajasthan Railways: राजस्थान की इन 3 नई रेलवे लाइनों को केंद्र ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होगा सर्वे

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को राजस्थान की तीन नई रेलवे लाइन परियोजनाओं जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी-भीलाड़ी को मंजूरी दे दी। इनके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। 31.27 किमी लंबी जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन और 152.77 किमी ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 1268.57 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। साथ ही रणथंभौर वन अभयारण्य, चौथ का बरवाड़ा और शिवार स्थित धार्मिक स्थल वनस्थली में शिक्षण संस्थानों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. साथ ही 178.20 किमी लंबे अजमेर-चंदेरिया रेलवे मार्ग और 212.8 किमी ट्रैक के लिए 1813.28 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

इससे भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग और चित्तौड़गढ़ के आसपास स्थित सीमेंट उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। इसके अलावा 278 किलोमीटर लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेलवे लाइन और 315.57 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 3530.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts