Rajasthan Railways: अब रेलवे फाटक पर नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी, राजस्थान सरकार लाई ये धांसू प्लान

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: राजस्थान के शहरी वाशिंदों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण लगने वाले जाम से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो राजस्थान में जल्द ही सभी शहरी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज या फिर अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे. यह खबर हर उस शहरी नागरिक को खुश कर देगी जो घर से सुबह सुबह अपने काम पर निकलते हैं और बाद में सड़क के बीचों बीच बने रेलवे फाटक पर फंस जाते है. इसके कारण उनको अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में अक्सर देर हो जाते हैं. अब ये रेलवे फाटक उनका रास्ता नहीं रोकेंगे. ट्रेनें भी अपने रास्तों से गुजरेंगी और लोग भी शहरवासी भी बिना फाटक पर इंतजार किए अपने काम पर पहुंच पाएंगे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राजस्थान में ऐसे कई शहर हैं जहां ये रेलवे फाटक उनके बीचों बीच बने हुए हैं. ये दिनभर खुलते और बंद होते रहते हैं. इसके कारण न केवल आम आदमी बल्कि अक्सर एम्बुलेंस भी फंस जाती है. उसकी वजह से मरीजों की जान पर बन आती है. लेकिन अब ये फाटक कुछ समय बाद बीते दिनों की यादों में रह जाएंगे. जल्द ही प्रदेश को इन फाटकों से मुक्ति मिलने वाली है.

उत्तर पश्विम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार प्रदेश के ऐसे शहर जहां ये फाटक बने हुए है वहां की जनता ने अपने अपने विधायकों से इनको लेकर गुहार लगाई है. उसके बाद ये फरियाद राजस्थान सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा तक पहुंची. राजस्थान के मुखिया ने ये समस्या केन्द्र से साझा किया. राजस्थान सरकार की इस समस्या को रेल मंत्रालय ने ना केवल सुना बल्कि इस समस्या को सुलझाने का वायदा भी किया. अब रेलवे और राजस्थान सरकार मिलकर इस पर काम शुरू कर चुके हैं.

ये समस्या आज की नहीं है बल्कि बरसों पुरानी है. लेकिन अब बड़े शहरों में ये समस्या जानलेवा बन गई है. क्योंकि न केवल जनसंख्या बढ़ी है बल्कि वाहनों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है. 5 मिनिट के लिए रेलवे फाटक बंद मिलता है तो फाटक खुलने के बाद एक लंबा जाम लगता है. कई बार तो ये जाम एक घंटे से ज्यादा का समय ले लेता है. अब इस समस्या पर केन्द्र और राज्य सरकारें दोनों गंभीर है. जल्द ही समस्या से निजात पाने का दावा किया जा रहा है.

हालांकि यह काम कब तक पूरा होगा इसकी कोई मियाद अभी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से चलता रहा तो जल्द ही शहरी रेलवे फाटकों पर या तो ओवर ब्रिज या फिर अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे. सभी शहरों के बीच बने फाटकों के सर्वे काम शुरू हो चुका है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts