Jambhsar Media, New Delhi : आज के समय में लाखो लोग हर दिन रोडवेज बसों में यात्रा करते है। राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा समय-समय पर रोडवेज बसों के लिए अपडेट दिए जाते है। ताकि लोगो को बेहतर सुविधा मिल सके। अभी हाल ही में राजस्थान के डिप्टी सीएम ने राजस्थान रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले 60 से 80 वर्ष की उम्र के बुजुर्गो के लिए किराए में 50% छूट देने की घोषणा की थी।
इसी के साथ अब राजस्थान रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर ओर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान सड़क परिवहन निगम के द्वारा अब रोडवेजो बसों में फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा दी जाएगी। सोमवार को राजस्थान सड़क परिवहन निगम में फर्स्ट एड बॉक्स लगाने के लिए आदेश जारी किए है।
रोडवेज के अधिकारियो द्वारा अब इस काम को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। जिन रोडवेज बसों में अभी तक फर्स्ट एड बॉक्स नहीं लगे है उनमे फर्स्ट एड बॉक्स लगाने का काम शुरू किया गया है। आइए जानते है पूरी खबर-
रोडवेज बसों में लगाए जा रहे है फर्स्ट एड बॉक्स
राजस्थान सड़क परिवहन निगम द्वारा अब प्रत्येक रोडवेज बस में फर्स्ट एड बॉक्स लगाए जाएंगे। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। इससे दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। रोडवेज बसों के फर्स्ट एड बॉक्स में चिकित्सा की समाग्री उपलब्ध होगी।
यात्रियों को अब चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। अब तक यह देखा गया है की दुर्घटनाग्रस्त होने पर यात्रियों को मोके पर ही प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाता है। लेकिन अब फर्स्ट एड बॉक्स लगने से यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
राजस्थान सड़क परिवहन निगम द्वारा रोडवेजो बसों में फर्स्ट एड बॉक्स लगाने का काम किया जा रहा है। राजस्थान की कुल 53 बसों में फर्स्ट एड बॉक्स लगाए जाएंगे। जिससे की यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर यात्रियों को दवा उपलब्ध हो सके। इस बॉक्स में निम्न दवाइया होगी-
दर्द निवारक दवा
पट्टी
कॉटन
बेंडेज
बीटाडीन ट्यूब
आपातकालीन स्थिति में ली जाने वाली दवा।