Rajasthan Roadways: होली से पहले राजस्थान रोडवेज का बड़ा तोहफा, इन लोगों का लगेगा आधा किराया

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Desk, New Delhi: राजस्थान के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है. अब राजस्थान रोडवेज की बसों में बुजुर्गों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देखने को मिली है. रोडवेज बसों में बुजुर्गों को टिकट में 30 प्रतिशत से बढ़कर अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

इससे पहले बुजुर्गों को किराये में 30 प्रतिशत की छूट मिलती थी लेकिन राज्य सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए सिनियर सिटीजन को किराए में 50 प्रतिशत की छूट शुरू कर दी है.

राजस्थान रोडवेज की बसों में पहले महिलाओं के लिए कांग्रेस सरकार में 50 फीसदी छूट शुरू की गई थी और अब बीजेपी सरकार में 60 से 80 साल के बुजुर्गों को भी 50 फीसदी टिकट में छूट मिलेगी.

सोहनलाल मीना, शासन, उपसचिव, परिवहन द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘वित्तीय वर्ष 2024-25 में की बजट घोषणा संख्या 43 के क्रियान्वय के लिए प्रदेश के 60-80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराए में वर्तमान में दी जा रही 30% की छूट को बढ़ाकर 50% किए जाने की स्वीकृति एतद्‌ द्वारा प्रदान की जाती है.’

भजनलाल शर्मा पूरे कर रही वादे
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुनाव पूर्व किए वादे निभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. सरकार के गठन के बाद, सीएम शर्मा ने उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों और बीपीएल पर‍िवारों को 450 रुपये में 1 जनवरी से गैस स‍िलेंडर देने का ऐलान क‍िया था.

राज्य के पात्र लाभार्थ‍ियों को इसका फायदा म‍िलना शुरू हो गया. इससे पहले, गहलोत सरकार 500 रुपये में स‍िलेंडर मुहैया करा रही थी. अब प्रदेश के सीनियर सिटीजन को रोडवेज बसों में आधा किराए का तोहफा दिया है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts