Rajasthan Roadways Bus: राजस्थान के इस गांव में फर्स्ट टाइम पहुंची रोडवेज बस, ग्रामीणों में खुशी की लहर

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के किशोरपुरा गांव में आजादी के बाद पहली बार यातायात सेवा शुरू हुई है. यहां राजस्थान रोडवेज पहुंच चुकी है, जिसे देख गांव के लोगों ने बैंड-बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान यहां लोग मिठाई बांटते भी नजर आए.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के किशोरपुरा गांव में कई वर्षों से यातायात का कोई उचित साधन न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब लोगों की यह परेशानी दूर हो चुकी है. इस गांव में आजादी के बाद पहली बार राजस्थान रोडवेज पहुंच गई है. गांव में पहली बार पहुंची बस को देख गांव वाले फूले नहीं समा रहे थे. इस दौरान गांव वालों ने रोडवेज बस का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया.

मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मीणा ने बस के रूट के बार में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान रोडवेज विद्याधर नगर डिपो की यह बस रोजाना सुबह 5.30 बजे किशोरपुरा गांव बस स्टेंड से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी, जो कि वापस आते समय जयपुर सिंधी केंप बस स्टेंड से शाम 5.45 पर रवाना होगी. यह रोडवेज बस रास्ते में पड़ने वाले,सामोद, अजीतगढ़ थोई, चला, गुहाला, ताल स्टैंड से होकर मावता, जहाज, खोह, गुड़ा, पौंख किशोरपुरा मोड़, चौफूल्या से मोरिंडा सड़क से होकर किशोरपुरा गांव पहुंचेगी.

किशोरपुरा गांव में पहली बार पहुंची राजस्थान रोडवेज बस और उसके ड्राइवर का गांव के लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. गांव में बस आने की सूचना पर लोगों ने पहले से ही स्वागत की तैयारी करी हुई थी. इस दौरान यहां एक स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बस के ड्राइवर, कंडक्टर समेत इस रोडवेज सुविधा को शुरू कराने में सहयोग करने वाले उप-मुख्यमंत्री के अनुभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह के परिवार के सदस्य समुद्र सिंह, श्रवण सिंह, शिवपाल सिंह और तमाम लोगों का गांव वालों ने बैंड-बाजें बजाकर फूल की मालाएं पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान यहां लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. यहां प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा, चामुंडा देवी माता मंदिर के संत हरी दास महाराज, ,राजेश खटाणा किशोरपुरा, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शंकर सिंह, दिलीप सिंह, नत्थू सिंह, जगदीश सिंह, युवा नेता जेपी खटाणा, अभिजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, बीरबल मास्टर, महेश सैनी खोकरयाली, इंस्पेक्टर जय सिंह शेखावत और सरपंच मोहन लाल समेत कई लोगों ने राजस्थान रोडवेज को हरी झंडी को दिखाकर रवाना किया है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts