20 हज़ार पदों पर भर्ती,सड़कों के लिए 120 करोड का बजट की घोषणा समेत राजस्थान की दिनभर की 10 बड़ी खबरें

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

राजस्थान इवनिंग न्यूज़ ब्रीफ में आपका स्वागत, पेश है राजस्थान की 10 बड़ी ख़बरें जो दिनभर रही सुर्ख़ियों में…

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

पथ परिवहन बड़ा फैसला, राजस्थान रोडवेज के आफिसों में प्लास्टिक बोतल पर लगा बैन

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 21 फरवरी को अपने सभी विभागों में प्लास्टिक बोतल पर बैन लगा दिया है। अब निगम का कोई भी कर्मचारी या अफसर कार्यालय में काम करते हुए प्लास्टिक बोतल का प्रयोग नहीं कर सकेगा।

राजस्थान में फ़ूड यूनिट लगाने पर दिया जाएगा 10 लाख का अनुदान, 90 प्रतिशत तक मिलेगा ऋण

इस नई योजना में नई व पुरानी खाद्य इकाईयों को स्थापित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा हैं तथा इस योजना के तहत विभिन्न बैंको की ओर से खाद्य इकाई लगाने पर 90 प्रतिशत तक की ऋण सहायता दी जाएगी।

2024 के जनरल इलेक्शन से पहले यात्राओं के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने में जुटे दोनों दल, इन जिलों में निकाली जाएगी यात्रा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आगामी दिनों में न्याय यात्रा राजस्थान के धौलपुर जिले से होकर गुजरेगी तो वहीं भाजपा ने भी आगामी दिनों में यात्रा निकालने का प्लान बनाया है। भाजपा की करीब 24 जिलों से यात्रा निकालने की योजना है।

सीएम भजनलाल ने चिकित्सा विभाग के 20 हज़ार पदों पर भर्ती जारी रखने के दिए निर्देश

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग में 20 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने के लिए कहा है। नर्सिंग व फार्मासिस्ट की भर्ती अभी प्रक्रियाधीन है। जिनमें नियुक्तियां नहीं दी जा सकी हैं। इन भर्तियों पर महाधिवक्ता की राय लेकर निर्णय लिया जाएगा।

कोटा में स्पा सेंटर्स पर पुलिस की रेड, चल रहा था गन्दा खेल

कोटा जिले की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर को क्षेत्र के 80 फीट रोड स्थित दो स्पा सेंटरों का छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम ने दोनों सेंटरों से सात महिलाओं सहित तीन पुरुषों को अनैतिक गतिविधियों में शामिल रहने के कारण गिरफ्तार किया है।

राजस्थान में जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, 5147 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा 

राजस्थान में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी जल्द 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

 सरकारी स्कूलों के मिड डे मिल में गड़बड़ी रोकने के लिए AI का सहारा लेगी सरकार

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील की गड़बड़ियों को रोकने को लेकर राज्य सरकार गंभीर  है। इसके लिए सरकार ने अब एआइ यानी (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का प्रयोग करना तय किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब एक ऐप के जरिए स्कूल में मिड-डे-मील की गुणवत्ता व वितरण व्यवस्था को रियल टाइम में जांचा जाएगा।

राजस्थान के गंगापुर सिटी से स्पेशल सेल ने दबोचा खूंखार आतंकी, अब ATS करेगी पूछताश

राजस्थान पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस फ़ोर्स ने 25 हजार के इनामी आतंकी मेराजुद्दीन को गिरफ्त में लेने में कामयाबी हासिल की है। ये आतंकी 10 साल से फरार था, जिसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा था।

राजस्थान में फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में मौसम विभाग का नया अलर्ट सामने आया है, 24 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने और उसके बाद दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

राजस्थान में सड़कों के नवीनीकरण की सौगात, 120 करोड का बजट जारी

राजस्थान की 883 किमी सड़कों का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए नवीनीकरण होगा। इसके लिए 120 करोड़ रुपए की वित्तीय प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति जारी की गई है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts