Jambhsar Media, New Delhi: राजस्थान की भाजपा सरकार प्रदेश में नई पर्यटन की संभावनाओं को तराश रही है. इसी बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बड़ा ऐलान किया है. अब प्रदेश के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर नेशनल पार्क में बाघ और बाघिनों के दीदार और खंडार एरिया में स्थित राष्ट्रीय चम्बल घडियाल अभ्यारण्य में बोटिंग के साथ सैलानी (Rajasthan Tourism) क्रूज की सैर भी कर सकेंगे.
इसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। बुधवार को सवाईमाधोपुर दौरे पर आई उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने वन व पर्यटन अधिकारियों की बैठक में रणथम्भौर के अतिरिक्त जिले के दूसरे पर्यटन के विकल्प राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य को भी विकसित करने के निर्देश दिए। ऐसे मेें राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य में भी पर्यटन को पंख लगने के आसार जताए जा रहे हैं।
गंगा की तर्ज पर किया जाएगा संचालन- Rajasthan News
जानकारी के अनुसार यदि चंबल नदी में रामेश्वर धाम से पालीघाट तक छोटे क्रूज का संचालन शुरू किया जाता है तो यह काम गंगा नदी की तर्ज पर किया जाएगा।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से बनारस आदि क्षेत्रों में गंगा नदी के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज का संचालन किया जा रहा है और इसका रेस्पांस भी अच्छा मिल रहा है।
पूर्व में कांग्रेस के पर्यटन मंत्री ने की थी पहल- Sawaimadhopur News
पूर्व में कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गंगा की तर्ज पर चंबल में भी क्रूज का संचालन शुरू करने की पहल की थी हालांकि बाद में किन्ही कारणों से यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी थी अब एक बार फिर से इस योजना के नए सिरे से परवान चढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
तलाशी जाएगी संभावनाएं- Diya Kumari News In Hindi
उप मुख्यमंत्री ने पालीघाट से रामेश्वर घाट तक पर्यटकों के लिए क्रूज संचालन की संभावना पर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए मौका मुआयना करने और निजी क्रूज संचालकों को चिह्नित करने के बारे में निर्देश दिए।