Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोप का असर शुक्रवार शाम से देखा जाने लगा है. नागौर जिले में शुक्रवार की दरम्यानी रात से ही बादलों की आवाजाही बरकरार है, सुबह होते ही ग्रामीण अंचल में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई है. बाड़मेर व सीकर जिले में सुबह 7 बजे के बाद से हल्की बारिश हुई है. हालांकि बाड़मेर में शुक्रवार रात करीब 11 बजे से ही बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हुआ जो रुक-रुक कर पूरी रात चलता रहा. जयपुर, जोधपुर में भी सर्द हवाएं तेज चल रही है.
मौसम विभाग (IMD Weather Report) ने आज (शनिवार) बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के 15 जिलों में बादल छाने, बारिश होने और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। चूरू, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में ओले गिरने (Rajasthan Weather News) की संभावना है। 12 और 13 जनवरी को घने कोहरे का भी अलर्ट है।
संक्रांति बाद फिर हो सकती है बारिश मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan Me Barish Kab Hogi) में मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी को एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है। इस सिस्टम का असर उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा। यहां 14 जनवरी की देर शाम आसमान में बादल छा सकते हैं और 15 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दौसा में शीतलहर का असर
दौसा जिले में में दो दिन की राहत के बाद शनिवार को फिर से शीतलहर का असर है। सर्द हवाओं के चलते ठंड के तेवर तीखे हैं। धुंध और बादलों के चलते आज सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हैं।
बाड़मेर में देर रात मौसम बदला
बाड़मेर शहर में में देर रात को मौसम बदला। हल्की बूंदाबादी रुक रुक कर शनिवार सुबह 6 बजे तक हुई। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं।















