Jambhsar Media, New Delhi: राजस्थान में लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही. हल्की गर्मी और सूर्य की किरणों ने लोगों की परेशान किया ही है कि इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. चलिए देते है आपको पूरी जानकारी प्रदेश के मौसम की…
मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन घंटों के अंदर जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, दौसा और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। आज शाम चार बजे एक्स पर ट्विट कर मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है।
दिन में तेज गर्मी तो वहीं रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। ऐसे में गर्मी का स्वागत जल्दी होने वाला है। बदलते मौसम में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना होगा।
तापमान में कमी आएगी। बता दें कि आजकल प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से सुबह और शाम ही हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत होती है।
यदि दिन के तापमान की बात करें तो 30 के पार ही रहता है। इस बदलते मौसम में सर्द-गर्म संबंधित बीमारियां भी पनप रही हैं।
होली के साथ गर्मी होगी शुरू
होली के बाद गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की आशंका जताई गई है।