Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: Western disturbance in rajasthan प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 से 21 फरवरी के बीच कई जिलों में मेघगर्जन, आंधी और बारिश होगी।
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 से 21 फरवरी के बीच कई जिलों में मेघगर्जन, आंधी और बारिश होगी। विभाग ने 19 और 20 फरवरी को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 21 फरवरी को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भी हल्की बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही 19 फरवरी को झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि, मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 21 फरवरी को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और चूरू में भी ओलावृष्टि, मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 फरवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सीकर और बीकानेर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने 21 फरवरी को भी दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में भी मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि हुई तो तापमान गिरेगा और सर्दी फिर से वापसी कर सकती है। फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।