Jambhsar Media Digital Desk: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते पश्चिमी राजस्थान के बाद पूर्वी राजस्थान में भी इसका असर दिखने लगा है.
तापमान में आए बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान राज्य के सभी संभागों में सामान्य तापमान के समकक्ष रहने तथा सभी संभागों में सामन्य से 1-2 डिग्री वृद्धि की संभावना है. तीसरे व चौथे दिन अधिकतम तापमान में सभी संभागों में सामान्य से 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 24 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 25 अप्रैल को कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
इसके अलावा 26 अप्रैल को कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.
अजमेर 37.5, भीलवाड़ा 38.0, अलवर 38.6, जयपुर 38.6, सीकर 37.0, कोटा 38.8, बाड़मेर 40.7, जैसलमेर 39.3, जोधपुर 39.0, बीकानेर 38.4, चूरू 38.0, श्रीगंगानगर 37.5, धौलपुर 39.7, डूंगरपुर 39.2, जालौर 40.0, सिरोही 37.1, करौली 39.5 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.