Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर अच्छी खबर है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दुनियाभर के मौसम को प्रभावित करने वाला ‘अल नीनो’ अब कमजोर हो रहा है। यह इस साल जून तक समाप्त हो सकता है। इसके कारण देश में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना बढ़ गई है।
पिछले औसत सप्ताह ही दो वैश्विक जलवायु बारिश एजेंसियों ने भी अल नीनो के कमजोर होने की भविष्यवाणी की थी। उनका कहना था कि जून-अगस्त तक ‘ला नीना’ की स्थिति के आसार बन रहे हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में शाम तक एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। जिसके चलते कई जिलों में बादलों की आवाजाही 17 फरवरी तक रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान बारिश होने के आसार फिलहाल कम हैं। दिन और रात के तापमान में आंशिक बदलाव संभव है।