Rajasthan Weather Update : राजस्थान के इन जिलो में अगले चार दिन आंधी, तूफान और बारिश सम्भावना , IMD ने किया अलर्ट 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, New Delhi : राजस्थान में मौसम ने करवट बदल ली है। अब प्रदेश में अगले चार दिन बारिश, आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को 21 जिलों में येलो अलर्ट के चलते 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश होती हुई नजर आएगी। 12 अप्रैल को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिससे तेज गति से बारिश और तूफान की संभावना बनी हुई है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

जयपुर: एक तरफ प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते केंद्रीय नेताओं के तूफानी दौरे हो रहे हैं। दूसरी तरफ अब मौसम भी चुनावी मूड में आ गया है। मौसम के भी अलग अलग रूप देखे जा रहे हैं। एक तरफ तापमान 41 डिग्री पार है तो दूसरी तरफ बारिश, अंधड़ और तूफान की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को ठंडी हवाएं चली। बादलों की आवाजाही रही लेकिन पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर दिखाए। पश्चिमी राजस्थान के 5 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ फलोदी सबसे गर्म रहा।

तेज गर्मी के बीच मौसम भी दल बदलू नेताओं की तरह अलग अलग रंग दिखा रहा है। एक तरफ प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तूफान की संभावनाएं बनी है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक के लिए लगभग पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज झोंकेदार हवाएं चलने, मेघ गर्जन के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

आज बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना हैं। ऐसे में राज्य में आंधी और बारिश की गतिविधियां बढ़ने की प्रबल संभावना हैं। 13 और 14 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा जिसके तहत जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। तेज अंधड़ के साथ कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

फलोदी में 41.4 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 39.9 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 39.6 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 39.5 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 39.0 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 38.7 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 38.5 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 38.2 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 38.0 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 37.2 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 32.8 डिग्री सेल्सियस

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts