REET Exam Date 2025: रीट एग्जाम की डेट हुई कन्फर्म, जनवरी में इस दिन होगा रीट का एग्जाम

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

REET Exam Date 2025: राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए सरकार नए साल पर बड़ी खुशखबर लाने की तैयारी में है. प्रदेश में 2025 के पहले महीने जनवरी के दुसरे सप्ताह में रीट परीक्षा का आयोजना किया जाएगा. इस एग्जाम में करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

दोनों लेवल के एग्जाम को आयोजन करवाने के लिए नोडल एजेंसी का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रहेगा वहीँ फीस भी पूर्ववर्ती ही रहेगी. परीक्षा पास करने के लिए कम से कम अंक अपडेट करने व एग्जाम में 5वां आप्शन जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है.

प्रदेश के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के आदेश के बाद शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों की शुरुआत के सम्बन्ध में शिक्षा संकुल में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

शिक्षा संकुल में आयोजित हुई इस बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री सीताराम जाट, सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर श्री कैलाश चन्द शर्मा तथा संयुक्त शासन सचिव शिक्षा श्री संजय माथुर, श्रीमती मुन्नी मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री से मिले निर्देश के अनुसार प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार शिक्षक भर्ती के क्रम में रीट की परीक्षा शीघ्र आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे. वर्ष 2022 के बाद राजस्थान में रीट की परीक्षा का आयोजन राजस्थान में नहीं किया गया है.

1.5 लाख नए शिक्षकों को भर्ती करेगी राजस्थान सरकार

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर नेला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कोटा के नवीन भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह के दौरान नए शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने 20,000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की है।

जो नियुक्तियां अटकी हुई हैं, उनकी बाधाओं को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने व 100 विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक दिन में 60,000 पात्र छात्राओं को टैबलेट दिए गए एवं विभिन्न पदों पर डीपीसी कर शिक्षकों को प्रमोशन दिए गए।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts