इस राज्य में गरीब परिवारों के लिए ख़ुशखबरी, अब रोडवेज बसों में मिलेगा फ्री यात्रा का लाभ

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, New Delhi :  हरियाणा के CM मनोहर लाल ने गुरुवार को पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने वर्चुअल सिस्टम से 4,200 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कुछ विशेष क्षेत्रों तक ही विकास कार्य सीमित थे, लेकिन हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में पूरे हरियाणा का एक समान विकास करवाया है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

आज हरियाणा की विकास दर 8% है, जो दर्शाता है कि प्रदेश में विकास का पहिया बड़ी तेजी से घूम रहा है. इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों को बड़ी सौगात देते हुए HAPPY योजना की आधिकारिक रूप से शुरुआत की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में एक साल की अवधि में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) का शुभारंभ किया. उन्होंने अंत्योदय परिवारों के 6 सदस्यों को सांकेतिक रूप से मोबिलिटी कार्ड वितरित करके हैप्पी योजना की शुरुआत की. इस मौके पर अंत्योदय परिवारों ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.

इस योजना की जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि हरियाणा में 1 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों के सदस्य रोड़वेज की सामान्य बसों में एक हजार किलोमीटर की यात्रा बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगे. इस योजना की पंचकूला से आधिकारिक शुरुआत कर दी गई है.

इस योजना का करीब 84 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. पहले चरण में 50 लाख कार्ड बनेंगे, जो इन गरीब परिवारों के लोगों को दिए जाएंगे. बस में सफर करते वक्त कंडक्टर कार्ड को स्वाइप करके वापस लौटा देगा और उसके बाद टिकट देगा.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts