राजस्थान में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के खातें में 200 रुपये आयेगे, जल्दी कर लो ये काम 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की क्लासेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के बैंक खातों में दो-दो सौ रुपए ट्रांसफर होंगे। ये राशि स्टूडेंट्स।को वर्तमान सेशन की यूनीफॉर्म। सिलाई के लिए दी जा रही है। सभी
स्टूडेंट्स के लिए प्रारम्भिक शिक्षा।निदेशालय ने एक अरब 18 करोड़।रुपए 53 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं, जो सीधे स्टूडेंट के बैंक खातों में जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को युनीफॉर्म के लिए सेशन की शुरूआत में ही।कपड़ा दे दिया था। ये कपड़ा स्कूल से वितरित किया गया। तब कपड़ा सिलाई के लिए भुगतान का वायदा किया गया था। इसके लिए अब बजट स्वीकार किया गया है। ये राशि राज्य।के पांच करोड़ 59 लाख 26 हजार।620 स्टूडेंट्स को दी जाएगी।

सीधे बैंक खाते में जमा होगी ये

भुगतान DBT (डायरेक्ट बैंक।ट्रांसफर) के रूप में स्वीकृत की गई है।।किसी भी स्टूडेंट या उसके अभिभावक को नगद राशि नहीं दी जाएगी।।स्टूडेंट का बैंक खाता होने पर उसी में सीधे जमा होगी। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने बजट जारी करते हुए
सख्त हिदायत दी है कि डायरेक्ट बैंक।में ही रुपए जमा होने चाहिए।

जिनके खाते जन।आधार कार्ड से लिंक नही है उनको नही मिलेंगे

वंचित रह जाएंगे लाखों स्टूडेंट्स प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने तो इतनी बड़ी राशि जारी कर दी लेकिन सभी स्टूडेंट्स को युनीफॉर्म सिलाई के रुपए नहीं मिलेंगे। दरअसल, डीबीटी योजना
के तहत उन्हीं स्टूडेंट्स के खाते में दो।सौ रुपए जमा होंगे, जिनके खाते जन।आधार कार्ड से लिंक हैं। बड़ी संख्या।में स्टूडेंट्स के खाते लिंक नहीं है। यहां।तक कि जन आधार कार्ड ही नहीं बने
हुए हैं। ऐसे में ये राशि बैंक खाते में।नहीं जाएगी।।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts