Jambhsar Media Desk, New Delhi : सहारा इंडिया कंपनी को वर्तमान समय में लगभग सभी लोग जानते हैं जो की एक इन्वेस्टमेंट कंपनी थी, जिसमें लोग अपने पैसों को बढ़ाने और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निवेश किया करते थे। परंतु कुछ समय बाद यह कंपनी पूरी तरह बंद हो गई जिस कारण से सभी निवेशकों के पैसे डूब गए थे लेकिन निवेशकों के पैसे वापस दिलाने के लिए सरकार ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल को लागू किया था।
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लागू होने के बाद इसमें लाखों निवेशकों ने अपने आवेदन दिए थे जिन भी निवेशकों ने इस पोर्टल के तहत पंजीकरण किया है, तो सरकार द्वारा उनका सत्यापन कर लेने के बाद रिफंड सूची जारी की गई है। जिसमें चयनित लाभार्थी निवेशकों के नाम शामिल किए हैं यहाँ पर हमने सहारा इंडिया रिफंड सूची को देखने की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताई है, ताकि आप सभी को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए आप सभी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
भारत सरकार द्वारा सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल जारी करके जितने भी निवेशकों के इस कंपनी में पैसे डूबे हुए हैं, तो उन सभी निवेशक के पैसे को वापस लौटने की तेजी से कोशिश की जा रही है। आपको बता दूँ कि देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा 18 जुलाई 2023 के दिन सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल को लागू किया गया था। इसके बाद पोर्टल के अंतर्गत सहारा इंडिया के सभी निवेशकों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया था।
सहारा इंडिया रिफंड के पैसे कब मिलेंगे ?
सहारा इंडिया रिफंड के अंतर्गत निवेशकों को उनके निवेश की हुई राशि उनके आवेदन का सत्यापन करने के बाद लाभार्थी सूची के आधार पर चयनित लाभार्थियों को ही सहारा इंडिया रिफंड के अंतर्गत रिफंड का पैसा वापस दिया जा रहा है, ऐसे में आपको इसकी जानकारी के लिए जारी की गई रिफंड सूची देखनी चाहिए। यदि आप यह सोच रहे हैं कि रिफंड सूची में नाम आने पर कब तक सभी पैसे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित कर दिए जाएँगे।
इससे पहले कई रिफंड सूची जारी की जा चुकी है और अनेक निवेशकों के पैसे भी उनके अकाउंट में जारी किए जा चुके हैं। हाल ही में जारी की गई नई रिफंड की सूची में नाम आने वाले निवेशकों की बात करें। यदि आपका नाम जारी की गई रिफंड सूची में आ जाएगा तो आपको रिफंड सूची जारी होने की तिथि से 15 से 20 दिनों के पश्चात रिफंड की राशि सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी बता दे फिलहाल प्रत्येक निवेशक को ₹10,000 की रिफंड की राशि प्रदान की जा रही है।
सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी रिफंड की राशि
सबसे पहले तो आपको बता दें कि सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वाले सिर्फ उन्हें निवेशकों को रिफंड के पैसे वापस किए जा रहे हैं। जिन्होंने पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया है, यानी अगर आप कंपनी के निवेशक हैं और पंजीकरण नहीं किए हैं, तो आपको रिफंड की सूची नहीं देखना चाहिए। इसके अलावा पंजीकरण करने पर सही-सही जानकारी दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को ही इस रिफंड की प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
सरकार द्वारा आवेदकों की सभी जानकारी का सत्यापन करने के बाद ही उनके आवेदन कोई स्वीकृत किया गया है। आपको बता दूँ निवेश की हुई राशि को वापस लेने के लिए उम्मीदवारों का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा सिर्फ चार समितियाँ के अंतर्गत निवेश करने वाले निवेशक ही रिफंड की राशि प्राप्त करने के लिए योग्य माने जाएँगे।
सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट कैसे चेक करें ?
• सहारा इंडिया रिफंड की नई सूची को चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर जाना होगा।
• वेबसाइट पर आते ही आपको इसके मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित सहारा रिफंड लिस्ट 2024 के विकल्प पर क्लिक करना है।
• प्रदर्शित विकल्प पर क्लिक करते ही आपको नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा। जहाँ पर आपको अपना पंजीकरण नंबर तथा पासवर्ड को दर्ज करना है।
• फिर इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करके अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
• अब ओटीपी दर्ज करते ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके समझ सहारा इंडिया रिफंड की नई सूची खुलकर प्रदर्शित हो जाएगी। जहाँ पर आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।