आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम सरकारी बैंक SBI के व्यक्तिगत ऋण (SBI Personal Loan) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह बैंक पूर्णतः डिजिटल फॉर्म में बिना बैंक जाये ही आपको पर्सनल लोन लेने की सुविधा उपलब्ध कराता है। जिससे आपको कभी भी कहीं से मिलेगा 20 लाख का सरकारी लोन, सिर्फ 15 मिनट मे पैसा आपके पास। क्योकि एसबीआई द्वारा इस लोन स्कीम का आवेदन मात्र 15 मिनट में अप्रूव हो जाता है। इस आर्टिकल में आपको इस लोन ऋण स्कीम की विशेषता, लाभ, प्रमुख नियम, आवेदन हेतु पात्रता और जरुरी डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य चार्ज, आवेदन करने की प्रक्रिया (Online Apply SBI Personal Loan) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
भारतीय स्टेट बैंक किसी भी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों के लिए अपनी पर्सनल लोन श्रेणी के अंतर्गत SBI Quick Personal Loan नामक स्कीम के अंतर्गत उनकी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस स्कीम में आपको कभी भी कहीं से मिलेगा 20 लाख का सरकारी लोन मिलेगा। सरकारी बैंक SBI इस स्कीम में Contactless Lending Platform (CLP) के माध्यम से आपको पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से लोन पाने की सुविधा प्रदान करता है। जहाँ आपका लोन बहुत जल्दी (सिर्फ 15 मिनट में) अप्रूव हो जाता है।
प्रमुख नियम, विशेषताएं और लाभ
- भारतीय स्टेट बैंक की व्यक्तिगत ऋण योजना के अंतर्गत आप न्यूनतम 24 हजार से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
- यह लोन आपको न्यूनतम 6 महीने की अवधि से लेकर अधिकतम 72 महीने तक की अवधि के लिए मिलता है।
- SBI Personal Loan के अंतर्गत आप अपनी सैलरी का अधिकतम 24 गुना तक की राशि का लोन पा सकते हैं।
- इस लोन स्कीम में आप अपने मासिक आय के 50 प्रतिशत तक की राशि के EMI का विकल्प चुन सकते हैं।
- बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह लोन मात्र 15 मिनट में अप्रूव हो जाता है।
- SBI में सैलरी अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को अधिकतम 30 लाख तक का लोन और वार्षिक ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
एसबीआई व्यक्तिगत ऋण हेतु पात्रता (Eligibility) की शर्तें
- एसबीआई पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।
- इस लोन हेतु वो सभी लोग आवेदन कर सकते हैं जो किसी भी सरकारी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी करते हैं। भले ही उनका सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा हो या किसी अन्य बैंक में।
- इस लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की नौकरी में न्यूनतम 1 साल का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।
- इस लोन हेतु अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपया होनी चाहिए।
भारतीय स्टेट बैंक के पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
- आयकर रिटर्न (ITR)
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- नवीनतम (Latest) सैलरी स्लिप।
- KYC दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि)
- वर्तमान और स्थाई पता का प्रमाण पत्र (Current/Permanent Address Proof)
भारतीय स्टेट बैंक के इस पर्सनल लोन की वार्षिक ब्याज दरें आवेदक की पात्रता श्रेणी पर निर्भर करता है। Interest Rate SBI Personal Loan का विवरण नीचे टेबल में दिया गया है। यह ब्याज दरें उन ग्राहकों के लिए हैं जिनका सैलरी अकाउंट SBI में नहीं है। अगर आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई की किसी शाखा में होगा तो आपको नीचे दी सभी श्रेणी की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
- आवेदक की श्रेणी
- वार्षिक ब्याज दर
- डिफेन्स, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस तथा भारतीय तट रक्षक बल में कार्यरत लोग
- 11.40% से 12.90 तक
- केंद्र सरकार, राज्य सरकार अथवा CPSE में नौकरी करने वाले लोग
- 11.55% से 14.05% तक
- प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारी
- 12.55% से 14.55% तक
- एसबीआई 20 लाख का लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज
इस लोन पर आपको लोन का राशि का 0.1% से 6% प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस देना पड़ेगा। अगर आप निर्धारित समय पर SBI Personal Loan की क़िस्त का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको EMI की राशि पर 2 प्रतिशत हर महीने की दर से अतिरिक्त ब्याज (Penalty) का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप निर्धारित समय से पहले इस लोन को चुकाना चाहते हैं अर्थात लोन Foreclosure चाहते हैं तो आपको 3 प्रतिशत की Prepayment Charge/ Foreclosure Charge) देना पड़ेगा।