Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में एक सरकारी स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां भजनलाल सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए दो शिक्षकों को निलंबित किया, अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि निलंबित किए गए दोनों शिक्षकों का संबंध पीएफआई से भी है, हालांकि इस मामले में अभी सरकार की जांच जारी है.
कोटा के सांगोद कस्बे के पास खजूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में धर्मांतरण के आरोप का मामला सामने आया था. इसमें एक हिंदू छात्र के धर्म कॉलम में मुस्लिम लिख दिया गया. इससे नाराज परिजन और हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि छात्र के साथ लव जिहाद और धर्मांतरण किया जा रहा था. मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री ने दो शिक्षकों को निलंबित कर तीसरे शिक्षक पर भी कार्रवाई की तैयारी कर दी है.
कोटा के दूरदराज के सरकारी विद्दालयों में समुदाय विशेष के शिक्षकों का एक ग्रुप धर्मान्तरण और लव जिहाद के खेल में लिप्त होने का विस्फोटक खुलासा हुआ है. मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे मामले में बर्खास्तगी से भी सख्त एक्शन होगा. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी कोटा ने प्राथमिक तथ्यों के आधार पर ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्दालय खजूरी के 2 शिक्षकों-फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद का निलंबन कर दिया है. जबकि एक शिक्षिका शबाना के खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित करके प्रकरण निदेशालय भेज दिया गया है.
एक हिन्दू छात्रा के परीक्षा फॉर्म में साल 2019 से धर्म के कॉलम में शिक्षक फिरोज इस्लाम लिख रहा था. विद्यालय में जबरन नमाज अदा कराने और धर्मान्तरण टूलकिट एप्लाई करने की शिकायतें भी बजरंग दल की तरफ से शिक्षा मंत्री को मिली हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि बाद में इसी छात्रा का अपहरण भी हुआ था. मामले में अब जाकर कार्रवाई हो रही है.