सीनियर सिटीजन की हुई मौज, ये बैंक दे रहा FD पर 9.25 फीसदी ब्याज

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : सभी अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं और ऐसे में निवेश करने के बारे में सोचते हैं। निवेशक हमेशा निवेश के लिए ज्यादा रिटर्न वाले ऑप्शन खोजते हैं। अगर आप सीनियर सिटीजन (senior citizen) हैं और निवेश करने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए सही मौका है। दरअसल, कई ऐसे बैंक हैं जो सीनियर सिटीजन को एफडी (FD) पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं एफडी की ब्याज दरें- 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

सीनियर सिटीजन (senior citizens) के पास उनकी जमा पूंजी ही सबसे बड़ी ताकत होती है, इसलिए वो निवेश के उस तरीके को तलाशते हैं, जहां कम रिस्क में ज्यादा और गारंटीड रिटर्न मिल सके। ऐसे में एफडी (FD) से अचछा और ऑप्शन नहीं हो सकता है।

यहां तक की युवा से लेकर सीनियर सिटीजन एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करना ही पसंद करते हैं। ज्‍यादातर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी (FD) निवेश का बेहतरीन जरिया होता है। आमतौर पर बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. हाल ही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने एफडी पर अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने 2 करोड़ से कम रकम वाली कुछ चुनिंदा अवधियों की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है. बैंक ने 25 महीने वाली एफडी (FD interest rates) पर ब्याज दर को 0.41 फीसदी बढ़ा दिया है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई ब्याज दरें 1 मार्च, 2024 से प्रभावी हो चुकी है.

इस बदलाव के बाद अब सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) एफडी पर सामान्य नागरिकों को 4 फीसदी से 9.01 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, बैंक वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को 4.50 फीसदी से 9.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट (savings account) ग्राहकों को 5 रुपये से 25 करोड़ रुपये के स्लैब में 7.75 फीसदी तक की ब्याज दर भी दे रहा है.

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 4.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 4.50 फीसदी
15 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 4.75 फीसदी
46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.00 फीसदी
91 दिन से 6 महीने: आम जनता के लिए – 5.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.50 फीसदी
6 महीने से ऊपर- 9 महीने: आम जनता के लिए – 5.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.00 फीसदी
9 महीने से ऊपर- 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.50 फीसदी
1 साल: सामान्य जनता के लिए – 6.85 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.35 फीसदी

1 साल से ऊपर- 15 महीने: सामान्य जनता के लिए – 8.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 8.75 फीसदी
18 महीने से ऊपर- 2 साल: आम जनता के लिए – 8.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.00 फीसदी
2 साल से ऊपर- 2 साल 1 दिन: सामान्य जनता के लिए – 8.60 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.10 फीसदी

2 साल 2 दिन: सामान्य जनता के लिए – 8.65 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.10 फीसदी
2 साल 3 दिन से 25 महीने से कम: सामान्य जनता के लिए – 8.60 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.10 फीसदी
2 साल 1 महीने (25 महीने): सामान्य जनता के लिए – 9.01 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.25 फीसदी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts