Silver Coin: राम मंदिर को लेकर सरकार ने जारी किया 50 ग्राम का चांदी का सिक्का, जाने कितने में मिलेगा आपको ये सिक्का

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को तीन स्मारिका सिक्का जारी किया. इसमें एक सिक्का राम लला और राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या की थीम पर आधारित है. 50 ग्राम वजनी इस सिक्के को 999 शुद्ध रजत से बनाया गया है. इसके अलावा उन्होंने भगवान बुद्धा को ज्ञान मिलने पर आधारित एक दो धातु का लिमिटेड सिक्का और एक सींग वाले गैंडे (भारत में लुप्तप्राय जानवरों की सीरीज का हिस्सा) पर आधारित एक सिक्का भी जारी किया है. वित्त मंत्री ने ये सिक्के सरकारी स्वामित्व वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) के 19वें स्थापना समारोह में जारी किए हैं. आइए जानते हैं आप इन सिक्कों को कहां से खरीद सकते हैं. 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

आपको बता दें कि भगवान राम लला और अयोध्या में बनें राम मंदिर को लेकर जारी स्मारिका सिक्का को 50 ग्राम के 999 शुद्ध रजत से बनाया गया है. इसकी कीमत 5 हजार रुपये से अधिक है.

भगवान बुद्ध के इस 24 ग्राम के दो धातु वाले सिक्के को कॉपर और स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है. 3 मिमी मोटे और 35 मिमी परिधि वाले इस सिक्के की कीमत ₹3,657 है

एक सींग वाले ग्रेटर गैंडा को भारत में लुप्तप्राय जानवरों की कैटेगरी में रखा गया है. इसे लेकर जारी सिक्के को कॉपर, जिंक और निकल से 32 ग्राम वजन में बनाया गया है. 44 मिमी परिधि वाले इस सिक्के की कीमत 1,287 रुपये है. 

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इन सभी स्मारिका सिक्कों को आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiagovtmint.in/souvenir-coins/ से खरीद सकते हैं. 

वित्त मंत्री सीतारमण ने पंचतंत्र थीम पर स्मारक टिकट और सिक्के लाने के लिए SPMCIL के प्रयासों की सराहना की, जिसे भारत ने IMF-वर्ल्ड बैंक द्विपक्षीय बैठकों के दौरान उपहार में दिया था.

उन्होंने कहा “हाल ही में आप जिन विषयों को लेकर आ रहे हैं, चाहे वह स्मारक टिकटें हों या सिक्के हों, यह दर्शाता है कि आप दुनिया भर के विकास, पर्यावरण संबंधी चिंताओं, दिव्यांगों के लिए चिंताओं से अवगत रहना चाहते हैं और साथ ही इसे इतना आकर्षक बनाना चाहते हैं कि ये उपहार के आइटम बनने लायक हों.”

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts