Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा : हत्या नहीं, स्मैक से हुई थी मौत
– पार्टी करने के लिए तीन हजार रुपए पेटीएम करके खरीदी थी स्मैक की पुड़ियाऺ
स्मैक और एमडी ड्रग्स (Smack MD Drugs) की तलब पूरी करने के लिए नशे के आदी व्यक्ति अब तक चोरी व लूटपाट करते आए हैं, लेकिन अब स्मैक से जान तक जाने लगी है। गत 11 फरवरी को मघजी की घाटी स्थित कमरे में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि नहीं हुई। कमरे में दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान स्मैक की ओवरडोज से उसकी मौत हुई थी। अब पुलिस स्मैक सप्लायर का पता लगाने में जुटी है।
रात को पार्टी, सुबह मृत मिला था युवक
ओसियां में तेलियों का बास निवासी सुल्तान (24) पुत्र मोहम्मद रशीद गत 10 फरवरी को दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए ओसियां से मघजी की घाटी में राहुल के कमरे पर आया था, जहां महिपाल बाना, प्रेम पुत्र पुखराज भाकर, राहुल पुत्र झूमरराम, अरूणराम पुत्र सोहनलाल व हरभजन पुत्र सगाराम ने पार्टी की थी। हरभजन के अलावा अन्य सभी ने स्मैक और गांजे का सेवन किया था। रात को सभी कमरे में सोए थे। 11 फरवरी की सुबह सुल्तान मृत पाया गया था। पुलिस को मौके से स्मैक पीने के साक्ष्य भी मिले थे।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में खरीदी थी स्मैक की छह पुडि़यां
पुलिस ने मृतक के पांचों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गत 10 फरवरी को वे चौपाासनी हाउसिंग बोर्ड गए थे, जहां एक युवक से स्मैक की छह और गांजे की एक पुड़ी लेकर आए थे। स्मैक के लिए तीन हजार रुपए और गांजे की एक पुड़ी के लिए एक सौ रुपए पेटीएम से भुगतान किए गए थे। पुलिस को स्मैक सप्लाई करने वाले के सुराग मिले हैं।
मृतक ने अधिक पी थी स्मैक
स्मैक की छह और गांजे की एक पुड़ी लेने के बाद छहों मित्र राहुल के कमरे में एकत्रित हुए थे, जहां सभी ने 11 फरवरी की रात पार्टी की थी। पुलिस का कहना है कि सुल्तान स्मैक का अधिक आदी था। छह पुडि़यों में से उसने सर्वाधिक स्मैक पी थी। जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या का आरोप, लेकिन स्मैक के ओवरडोज से मौत
मृतक के बड़े पिता मोहम्मद हारून ने भतीजे की मौत पर अंदेशा जताकर 12 फरवरी को मण्डोर थाने में महिपाल, प्रेम, राहुल, अरूणराम व हरभजन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि महिपाल व अन्य ने सुल्तान की हत्या की थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया था। जिसमें हत्या की पुष्टि नहीं हुई, अलबत्ता स्मैक के ओवरडोज से मौत का पता लगा है।