Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 20 फरवरी, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61990 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70802 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 62017 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 61990 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं.
आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 61742 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 56783 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 46493 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 36264 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70802 रुपये की हो गई है.
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?
शुद्धता
सोमवार शाम के रेट
मंगलवार सुबह का भाव
कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)
999
62017
61990
27 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)
995
61769
61742
27 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)
916
56808
56783
25 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)
750
46513
46493
20 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)
585
36280
36264
16 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम)
585
71210
70802
408 रुपये सस्ती
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.