Success Story: राजस्थान की इस 30 साल की लड़की ने महज 3 साल में खड़ी करदी 300 करोड़ की कंपनी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: राजस्थान की बेटी ने कमाल किया है। यह बेटी ने केवल 3 सालों में एक ऐसी कंपनी खड़ी की है जिसका मार्केट वैल्यू 100 करोड़ पहुंच चुका है। कहानी है भरतपुर की रहने वाली अहाना गौतम की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राजस्थान की बेटी ने कमाल किया है। यह बेटी ने केवल 3 सालों में एक ऐसी कंपनी खड़ी की है जिसका मार्केट वैल्यू 100 करोड़ पहुंच चुका है। कहानी है भरतपुर की रहने वाली अहाना गौतम की, जो अमेरिका में पढ़ाई के बाद अच्छी-खासी कंपनी में नौकरी कर रही थी, लेकिन उन्होंने नौकरी के कुछ सालों बाद, एक नए आइडिया के साथ वापस भारत आने का फैसला किया।

उन्होंने तय किया कि वह यहां एक स्टार्टअप की शुरूआत करेगी। ठीक तीन साल बाद अहाना गौतम उसपर ना केवल खरी उतरी है बल्कि बेहद ही कम समय में कंपनी का वैल्यूएशन 100 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता पाई है।

राजस्थान के भरतपुर में एक खुशहाल परिवार में जन्मी अहाना गौतम ने अपनी शुरुआती पढ़ाई -लिखाई राजस्थान से ही की। वह बचपन से काफी मेघावी थी। उन्होंने इंजिनियरिंग में दिलचस्पी दिखाई। IIT में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। जिसे सफलता पूर्वक उन्होंने पास किया और IIT बॉम्बे में केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

आगे उन्होंने अमेरिका जाकर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (2014-2016 तक) से एमबीए भी किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद अहाना ( Ahana Gautam Success Story ) ने अमेरिका में ही कई प्रतिष्ठित कंपनियों में काम किया। हालांकि इस दौरान वह वापस भारत आने के बारे में भी सोचती रही। 3 साल बाद 2019 में वह समय आया जब अहाना ने वापस भारत में कुछ करने का मन बनाकर अमेरिका से लौट आई।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। कई लोग अपना व्यवसाय खड़ा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सभी सफल नहीं होते हैं। हालांकि अहाना गौतम इस सोच को लेकर काफी सकारात्मक रही। उन्होंने साल 2019 मेें 27 साल की उम्र में अपना व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया।

उन्होंने अपनी बचत और मां से आर्थिक सहायता ली और कुछ करने की इच्छा के साथ अहाना ने एक स्टार्टअप ‘ओपन सीक्रेट’ की शुरुआत की, जो हेल्थ स्नैक्स बनाने और बेचने का काम करता है। तीन साल बाद अहाना 100 करोड़ की वैल्यूएशन हासिल कर चर्चा में है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts