Jambhsar Media, New Delhi: घर या मकान निर्माण करवाना हो तो सरिया की जरुरत तो रहती ही है. सरिया इन दिनों काफी मांग में है जिस वजह से सरिया की रेट की बढ़ोतरी की तमाम सारी खबरें सामने आती रहती है. चलिए आपको बताते है ताजा सरिया की मार्केट में रेट क्या चल रही है.
अभी देश के लगभग हर हिस्से में 12 एमएम टीएमटी सरिए का भाव (Saria Rate) 50 हजार रुपये प्रति मीट्रिक टन से कम हो गया है. देश में एक बार इसका भाव 1 लाख रुपये प्रति मीट्रिक टन तक पहुंच गया था. इसी साल जनवरी में सरिया 60-65 हजार रुपये प्रति टन के भाव बिक रहा था.
देश में अभी बारिश का मौसम चल रहा है. इस कारण कंस्ट्रक्शन वर्क काफी धीमे चल रहे हैं. निर्माण कार्यों की गति धीमी पड़ने से कंस्ट्रक्शन मटेरियल की डिमांड भी कम हो गई है.
इसी कारण सरिए के भाव टूटे हैं. सरिये के साथ-साथ ईंट और सीमेंट के भाव भी अभी नरम चल रहे हैं. इसीलिए अपने सपनों का घर बनाने के लिए यह सबसे अच्छा समय है.
बड़े व छोटे शहरों में सरिया के भाव
ऑनलाइन मार्केटप्लेस AYRON MART के अनुसार, पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में 12 एमएम टीएमटी का भाव 16 अगस्त, 2023 को 49,800 रुपये प्रति मीट्रिक टन था.
राजधानी दिल्ली में सरिया 48,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन बिक रहा था तो राजस्थान के जयपुर में इसका भाव 48,200 रुपये था. हैदराबाद में सरिए का रेट दिल्ली और जयपुर के मुकाबले कम है.
यहां यह 46,500 रुपये प्रति टन के हिसाब से बेचा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सरिए का भाव 44,400 रुपये प्रति मीट्रिक टन है. गुजरात के भावनगर में इसका भाव 49,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन 16 अगस्त को था.
अभी चल रहा है ये रेट
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 12 एमएम टीएमटी का रेट 47,200 रुपये प्रति मीट्रिक टन है. इसी तरह मध्यप्रदेश प्रदेश के इंदौर में इसका भाव 48,500 रुपये है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दुर्गापुर में सरिए का रेट 43,200 रुपये प्रति मीट्रिक टन है. महाराष्ट्र के मुंबई में सरिया 47,700 रुपए और जालना में 47,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन मिल रहा है.