Jambhsar Media Digital Desk : आज के समय में लोग अपनी आय से बचत कर एफडी में निवेश करना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि एक तो इसमें आपकी धनराशि सुरक्षित रहती है और दूसरा ये कि इसमें आपको बेहतर रिर्टन भी मिलता है। इनमें स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे है जो अपने ग्राहको को ज्यादा ब्याज ऑफर करते है। आइए जान लेते है कि किन बैंको में मिल रहा है एफडी पर तगड़ा ब्याज….
फिक्स्ड डिपॉजिट यानि कि एफडी (FD) सिर्फ आज के युवाओं का ही भरोसेमंद इनवेस्टमेंट ऑप्शन नहीं है, बल्कि बुजुर्गों का भी इसमें काफी इंटरेस्ट है, जबकि बाजार में इससे बेहतर रिटर्न देने वाले विकल्प भी मौजूद हैं. ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट कराते समय ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनका पैसा सेफ रहे और उन्हें मार्केट का बेस्ट रिटर्न (best return scheme) मिले।
आज हम आपको यहां ऐसे ही बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो FD पर 9 फीसदी (9 percent interest rate on FD) से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। ये देश के स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो एफडी पर 9 फीसदी से अधिक ब्याज दे रहे हैं। यहां उन बैंकों की लिस्ट है।
बैंक (North East Small Finance Bank) ने कहा वह 366-1,095 दिनों की एफडी पर 7.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 8.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। ये ब्याज 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिल रहा है। 400 दिनों की पीरियड के लिए जमा पर बैंक नियमित और सीनियर सिटीजन को व क्रमशः 8.4 प्रतिशत और 9.15 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 5 करोड़ रुपये तक की एफडी और 555-1,111 दिनों के लिए बैंक नियमित ग्राहकों को 8.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।
इस (Ujjivan Small Finance Bank) स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3.75% से 8.50% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। 15 महीने की एफडी के लिए अधिकतम ब्याज दर 8.50% है। समान पीरियड पर सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम ब्याज दर 9% है। ये दरें 7 मार्च 2024 से लागू हो गई हैं।
इस (Shivalik Small Finance Bank) स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से 8.70% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4% से 9.20% के बीच है। 24 महीने 1 दिन से 36 महीने की एफडी पर अधिकतम ब्याज दर 8.70% है। सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम ब्याज दर 9.20% है। ये दरें 2 मार्च 2024 से लागू हैं।
इस (Suryoday Small Finance Bank) स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 4% से 9.01% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4.40% से 9.25% के बीच हैं। सीनियर सिटीजन के लिए 2 साल 1 महीने (25 महीने) की पीरियड के लिए 9.01% और 9.25% की अधिकतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये दरें 1 मार्च 2024 से लागू हैं।