Rajasthan Highway: राजस्थान में इन हाइवे का होगा दोहरीकरण, आसपास के गाँवों की जमीनों का अधिग्रहण शुरू

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, New Delhi: राजस्थान में हाइवे को लेकर अहम् खबर है. राजस्थान के कई हाइवे का दोहरीकरण होने जा रहे है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा की सरकार कई विकास कार्यों की सौगात राजस्थान को दे रही है. इसी बीच राजस्थान के दो हाइवेज का दोहरीकरण होने जा रहा है. इस बात पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने भी मुहर लगा दी है.जल्द ही आसपास के गाँवों की जमीनों का अधिग्रहण शुरू होगा.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राजस्‍थान के दो नेशनल हाईवे लगभग 238 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किए जाएंगे। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसकी स्वीकृति जारी की गई है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 79 (नया 448) के लिये 3.95 किमी लम्बाई के फोर लेन पेव्ड शोल्डर कार्य के लिए 82.72 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है।

यह सड़क अजमेर-नसीराबाद घाटी से निकलती है जो वर्तमान में ब्लैक स्पॉट है। उक्त सड़क अजमेर से कोटा को स्टेट हाईवे 26 (नसीराबाद-केकडी-देवली) के माध्यम से जोडती है।

फोर लेनीकरण के बाद यातयात का सुगम संचालन होगा एवं राजमार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट (नसीरादाबाद घाटी) का पुर्णतः निवारण हो जायेगा।

उन्होंने बताया की नेशनल हाइवे 248ए शाहपुरा अलवर सड़क पर किमी 36/300 से 48/700 एवं किमी 69/550 से 83/780 पर 2-लेन मय पेव्ड शोल्डर का ईपीसी मोड पर 25.66 किमी लम्बाई के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 154.89 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है।

इससे सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़कर 10 मीटर से ज़्यादा हो जाएगी। इस सड़क से शाहपुरा से वाया थानागांजी, सरिस्का, अलवर होते हुए दिल्ली व हरियाणा जाने वाले यातायात को सुगमता मिलेगी।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts