Rajasthan Railway: पहली बार रेलवे से जुड़ेगा राजस्थान का यह शहर, यहाँ बनाया जाएगा नया रेलवे स्टेशन

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, New Delhi: आजादी के बाद से रेल लाइन को तरसने वाले राजस्थान के एक शहर को पहली बार रेल लाइन की सौगात जल्द ही मिल जायेगी. इसको लेकर रेलवे ने कमर कस ली है. राजस्थान के किस शहर को मिलने जा रही है यह सौगात आइए जानते है इस खबर में….

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राजस्थान के बांसवाडा को जल्द ही रेल लाइन की तगड़ी सौगात मिलने वाली है. आजादी के बाद पहली बार बाँसवाड़ा रेललाइन से जुड़ेगा ऐसे में स्थानियों में ये खबर सुनने के बाद ख़ुशी साफ तौर पर झलकेगी.

राजस्थान में रेलवे का ढांचा लगातार मजबूत होता जा रहा है. इस बार बजट में राजस्थान के रेल ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़ी राशि की घोषणा की गई है. इनमें 9 नई रेल लाइनें प्रस्तावित हैं. इन रेल लाइनों में राजस्थान का आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा भी कवर होगा. आजादी के 76 साल भी बांसवाड़ा आज भी रेल सेवा से महरूम है.

आजादी के बाद से ही ट्रेनों की बाट जोह रहे बांसवाड़ा के लिए यह बजट सुकुन का समाचार लेकर आया है. अगर सबकुछ सही और समयबद्ध तरीके से हुआ तो जल्द ही बांसवाड़ा में इंजन की सिटी की गूंज सुनाई देगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार NWR को इस बार बजट में 9714.28 करोड़ रुपये मिले हैं. NWR को इस साल मिला यह बजट नई रेल लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण, यात्री सुविधाओं, ट्रैक अनुरक्षण, सड़क सुरक्षा के लिए रोड़ ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज पर खर्च किया जाएगा. इस साल कुछ नए रेलवे स्टेशन पर भी काम शुरू किया जाएगा.

फिलहाल बांसवाड़ा के लोगों के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन मध्य प्रदेश का रतलाम है. बांसवाड़ा से रतलाम 95 किलोमीटर दूर पड़ता है. उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए वहां जाना पड़ता है. जबकि राजस्थान में ट्रेन पकड़ने के लिए 165 किमी स्थित उदयपुर जाना पड़ता है.

ये 9 नई रेल लाइनें प्रस्तावित हैं
1. दौसा-गंगापुरसिटी (92.67 किमी) पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
2. रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा (176.47 किमी) पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
3. अजमेर-कोटा (नसीराबाद-जालिन्द्री) (145 किमी) पर 50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.
4. पुष्कर-मेड़ता (59 किमी) पर भी 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
5. अजमेर (नसीराबाद)-सवाई माधोपुर (चौथ का बरवाड़ा) वाया टोंक (145 किमी) पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
6. तारंगाहिल-आबूरोड़ वाया अंबाजी (89.39 किमी) के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
7. नीमच-बड़ी सादड़ी (48.30 किमी) रेल लाइन पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
8. गुढ़ा-ठठाना मीठडी परीक्षण ट्रैक प्रथम फेज (25 किमी) पर 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
9. परीक्षण ट्रैक द्वितीय फेज (34 किमी)  250 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

फिलहाल NWR नए बजट को लेकर उत्साहित है. रेलवे का मानना है कि बजट की वजह से अब कोई काम रुकेगा नहीं बल्कि काम को पहले से ज्यादा गति मिलेगी. NWR में पहले से गति शक्ति योजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहे हैं. अब नए बजट के बाद NWR को और ऊर्जा मिली है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

1 thought on “Rajasthan Railway: पहली बार रेलवे से जुड़ेगा राजस्थान का यह शहर, यहाँ बनाया जाएगा नया रेलवे स्टेशन”

  1. बांसवाड़ा ट्रेन को लेकर खुश खबर मेरे जैसे वागड़ वासियों के लिए विकास मे अग्रसर इंडिया हर कोने को मोदी साहब ने कवर किया है।

    Reply

Leave a Comment

Trending Posts