सिंगल चार्ज में 150Km चलेगी, ये E-Scooter, एडवांस फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत में

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Ather 450 X : अगर आप नया इलेक्ट्रिक Scooter लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आएगी इस खबर में हम आपको Ather के इस नए Scooter के बारे में पूरी जानकारी देंगे। स्कूटर के Looks काफी ज्यादा स्टाइलिश है और यह स्कूटर लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है अगर आप भी यह स्कूटर अपने घर लाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Ather 450 X के फीचर्स

Ather 450 X स्कूटी के स्टैंडर्ड Variant में IP 65 रेटेड 7-इंच ग्रेस्केल केपेसिटिव Touchscreen कंसोल दिया गया है। इस स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स में क्वाड कोर Snapdragon Processor के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एंड्रॉइड ओपन सोर्स Project (एओएसपी) बेस्ड Operating सिस्टम पर चलता है।

इस स्कूटर के Pro पैक वेरिएंट में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ कलर्ड स्क्रीन, कॉल/एसएमएस अलर्ट और Music Controls के लिए Bluetooth Connectivity और Google Maps पावर्ड Navigation जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर के साथ पांच राइड मोड – स्मार्ट ईको, ईको, राइड, स्पोर्ट और रैप मिलते हैं।

Ather 450 X का  Charging Time और रेंज 

Ather 450 X का चार्जिंग टाइम 4 hours 30 minutes है और एक बार चार्ज होने पर यह 150 KM दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Ather 450 X  की कीमत और मोटर पावर 

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 1.26 – 1.29 लाख (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके मोटर की पावर  3.7  kW है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts