Rajasthan Expressway: राजस्थान का यह एक्सप्रेस वे बनेगा देश की आर्थिक पहचान, 26 घंटे का सफर 13 घंटे में होगा पूरा 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Staff, Jaipur: राजस्थान के बालोतरा में एक तरफ रिफाइनरी का काम लगभग अंतिम चरणों में है इसी बीच यहाँ से गुजर रहा अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे विकास के पथ को और ज्यादा मजबूत करता नजर आ रहा है. इस 6 लेन के एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने के बाद अमृतसर से जामनगर का 26 घंटे का सफर 13 घंटे में पूरा होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे पर हनुमानगढ़ के सांगरिया से जालोर के सांगाणा तक वाहनों का आवागमन अस्थायी रूप से शुरू कर दिया गया है। इससे आगे के हिस्से का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है।

कहीं ओवरब्रिज तो कहीं अंडरब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है। हनुमानगढ़ से जालोर के सांगाणा तक कई स्थानों पर रेस्ट एरिया व सर्विस एरिया निर्माणाधीन है। बीकानेर से जालोर तक कुछ रेस्ट एरिया में ट्रक चालकों के लिए रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं।

फैक्ट फाइल
– बालोतरा जिले में रोड़वा कल्ला से धूड़िया मोतीसिंह गांव तक करीब 140 किमी गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
– प्रत्येक 500-500 मीटर पर है सीसीटीवी कैमरे सर्विलांस सिस्टम
– प्रत्येक 50 किमी पर एक्सप्रेस- वे के दोनों तरफ बने हैं सर्वसुविधा युक्त रेस्ट एरिया

तीन रिफाइनरी को जोड़ रहा एक्सप्रेस-वे
– एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने के बाद पंजाब की भटिंडा रिफाइनरी, राजस्थान की पचपदरा रिफाइनरी और गुजरात के जामनगर की रिफाइनरी का सीधा संपर्क हो जाएगा।
– पंजाब के भटिंडा का गुरु नानकदेव धर्मल प्लांट और श्रीगंगानगर का सूरतगढ़ सुपर धर्मल पॉवर प्लांट भी इसी एक्सप्रेस-वे पर आएंगे। इनमें भी सीधा संपर्क जुड़ेगा।

एक्सप्रेस-वे की खासियत
– पूरे एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ दीवार बनाई गई है, ताकि मवेशी नहीं आ सकें।
– बारिश के दिनों में खेतों का पानी सड़क पर नहीं आएगा। सड़क भी क्षतिग्रस्त नहीं होगी।
– भारतमाला सड़क के तट से 3. मिट्टत का कटाव नहीं हो, इसके लिए जीओ सेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें उच्च घनत्व पॉलिथीन, पॉलिएस्टर व पॉलिमरिक सामग्री से तैयार काले रंग की जाली को बिछाया जाता है।
– 1257 किलोमीटर है एक्सप्रेस-वे की लंबाई
– 637 किमी हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा
– 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts