Delhi का ये हैं सबसे महंगा इलाका, रईसों के लिए मशहूर, यहा पर एक घर की कीमत जानकर हैरान रह जाएगे आप 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : वैसे तो दिल्ली में प्रॉपटी के रेट बहुत महंगे है। और यहां पर नया घर खरीदना बहुत मुश्किल है। लेकिन वहीं, कुछ ऐसे इलाके भी है जो एक्स्ट्रा लग्जरी होने के कारण इतने महंगे हैं कि यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते। दिल्ली के इलाके रईसों को खूब पसंद आते है। आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

लुटियन्स दिल्ली- सबसे पहला इलाका है दिल्ली का लुटियन्स जोन. यह अंग्रेज आर्किटेक्ट एडवर्ड लुटियन्स द्वारा बनाया गया एरिया है. यहां देश के प्रधानमंत्री व बड़े ब्यूरोक्रेट्स से लेकर दिग्गज बिजनेसपर्सन के घर हैं. लुटियन्स में स्थित लुटियन्स बंगलो जोन (Lutyens Zone) दिल्ली का सबसे महंगा इलाका है. यह सिर्फ 900 से कुछ अधिक बंगले हैं और इन्हें खरीदने से कम-से-कम 100-150 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

वसंत कुंज(Vasant Kunj) – यह दिल्ली का दूसरा सबसे महंगा और पॉश इलाका है. यह दिल्ली के सबसे पुराने इलाकों में भी शुमार है. इस इलाके में भी आपको कई सेलेब्रिटीज के घर दिख जाएंगे. अलग-अलग प्रॉपर्टी वेबसाइट्स के मुताबिक, आपको यह एक 4 बीएचके का फ्लैट 3.25 करोड़ से लेकर 3.50 करोड़ रुपये तक मिल सकता है।

गोल्फ लिंक(golf links)- यह लुटियन्स बंगलो जोन का एक्सटेंशन है. यह इलाके देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी वाले एरिया में शामिल है. यहां आपको भारत के कुछ सबसे शानदार 5-स्टार होटल्स भी मिलेंगे. यहां एक बंगले की कीमत 4 लाख रुपये प्रति वर्ग गज तक जाती है।

शान्ति निकेतन(Shanti Niketan)- इस इलाके को पहले टॉप ब्यूरोक्रेटर्स और ऑफिसर्स की रिहायश के लिए जाना जाता था. अब यहां इनके साथ-साथ आपको टॉप इंडस्ट्रियलस्ट भी मिल जाएंगे. दिल्ली के सबसे बड़े स्कूलों से इसकी नजदीकी इसे फैमिलीज का फेवरेट बनाती है. शान्ति निकेतन में आपके एक 3 बीएचके का फ्लैट 8-10 करोड़ रुपये में मिल सकता है।

साकेत- दिल्ली सबसे प्रसिद्ध इलाकों में से एक साकेत है. यहां बड़े-बड़े मॉल्स और लाउंज हैं. यह युवाओं की पसंद वाला इलाका है. यहां टॉप स्कूल व हॉस्पिटल भी हैं. आधारभूत सुविधाओं से परिपूर्ण यह इलाका लोगों की शीर्ष पसंद में से एक है. यहां 1 बीचके फ्लैट आपको 25 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का मिलता है।

चाणक्यपुरी(Chanakyapuri)- यह इलाका डिप्लोमेट्स और सरकारी अधिकारियों के लिए जाना जाता है. हरियाली और अंग्रेजों के जमाने का आर्किटेक्चर यहां की खासियत है. स्ट्रीट शॉप, बंगले और कॉटेजेस से पटा यह इलाका खूबसूरती की मिसाल है. यहां 3 बीएचके आपके 22-25 करोड़ रुपये में मिल सकता है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts