Jambhsar Media,New Delhi: अगर आप नोएडा में रहते है और किसी सस्ते मार्केट की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है.ऐसे में अगर आप नोएडा में सस्ती और ऐसी मार्केट तलाश कर रहे हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं.इन मार्केट से आपको ज्वैलरी, कपड़े, पूजा का सामान और बर्तन जैसी चीजें बहुत ही कम दाम में जाएंगी. इसके अलावा आप यहां स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं.
ब्रह्मपुत्र मार्केट –
ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर 29 में है. ये नोएडा के सबसे बेहतरीन मार्केट में से एक है. त्योहारों की शुरुआत होने में ज्यादा समय नहीं बाकी रह गया है.
ऐसे में फेस्टिवल के लिए आप इस जगह पर भी शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. छोटे से लेकर बड़ी तक आपको हर चीज बहुत ही सस्ते में और अच्छी क्वालिटी में यहां मिल जाएगी.
जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा –
ग्रेटर नोएडा की जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा में भी विजिट कर सकते हैं. यहां आप सस्ते में कपड़ों को डाई करा सकते हैं. इसके अलावा यहां से आपको कॉस्मेटिक का सामान, ज्वैलरी, कपड़े और कुर्तियां भी अच्छे और सस्ते दाम मिल जाएंगी. साउथ इंडियन खाना पसंद करते हैं तो आपको इस जगह पर सांभर इडली जरूर ट्राई करना चाहिए.
बारह बाईस की मार्केट (12/ 22 मार्केट) –
आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक कराना है, सस्ती में सब्जी, घरेलू सामान और पूजा का सामान खरीदना है तो आप यहां भी जा सकते हैं. अगर आपको कड़क चाय पीनी है.
तो आपको यहां जरूर विजिट करना चाहिए. इसके अलावा आप यहां टिक्की, चाऊमीन, मोमोज और चाप जैसे कई तरह के स्ट्रीट फूड एंजॉय कर सकते हैं.
सुनहरी मार्केट –
सुनहरी मार्केट भी अट्टा की तरह सेक्टर 18 के पास है. अगर आप वेडिंग फंक्शन या अन्य किसी खास अवसर के लिए लहंगा या ज्वैलरी खरीदना चाहती हैं तो आप इस मार्केट में जा सकती हैं. इसके अलावा आप यहां से घरेलू सामान भी सस्ते और किफायती रेट में खरीद सकेंगे.
अट्टा मार्केट –
अट्टा मार्केट में आपको किफायती रेट पर फुटवियर और कपड़े मिल जाएंगे. इसके साथ ही लड़ियों के लिए इस मार्केट में बहुत ही सुंदर एक्सेसरीज मिलेगी. इसके अलावा अगर आपको टेस्टी मोमोज खाने हैं तो आपको आंटी के मोमोज जरूर ट्राई करने चाहिए.