Jambhsar Media Digital Desk : पुराने सिक्कों को जोड़ने का शौक हर कोई रखता है। लेकिन बाजार में इसकी कीमत ना मिलने के चलते ये सिर्फ तिजौरी में ही रखे रह जाते है लेकिन क्या आप जानते है कि तिजौरी में रखा यह पुराना सिक्का भी आपकी किस्मत को चमका सकता है। यदि आप (Old Coin) पुराने सिक्कों से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास है सुनहरा मौका।
तिजौरी में रखे इन ब्रिटिशकाल के सिक्कों से आप बहुत जल्द करोड़पति बन सकते हैं, जिन्हें आपने काफी समय तक अपनी कलेक्शन में रखा है. आज हम आपको ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है।
बिटिशकाल का 1 रुपए का पुराना सिक्का मामूली सिक्का नहीं था. सन् 1885 (Printed) में बना अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का सिक्का हो तो इससे आपको 10 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं।
इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए डाल सकते हैं। यदि आपके पास इसी तरह के अंग्रेजों के जमाने के सिक्के हैं तो आप अपने आपको करोड़पति मान सकते हैं। आजादी से पहले के बने इन सिक्को की मार्केट वेल्यू भले ही ना के बराबर है.
लेकिन इसकी नीलामी करने पर आप हर सिक्कों को करोड़ों रुपए में बेच सकते हैं। यह बात जान लें कि भारत में यदि इन सिक्कों को बेचते है तो इसकी कीमत आपको लाखों रुपए की मिलेगी। और अगर यदि वही सिक्के आप भारत से बाहर बेचते हैं। तो आपको इन सिक्कों के बदले करोड़ों रुपए मिलते हैं।
ध्यन रखें यदि आप पुराने सिक्कों को बेचने की चाह रख रहे है तो 1 रू. का सिक्का कम से कम 1885 का छपा हुआ होना चाहिए। इसके अलावा सिक्के को भेजते समय किसी तरह के फ्रॉड के चक्कर में ना पड़ जाए वरना आप अपने बहुमूल्य सिक्के से भी हाथ धो बैठेंगे और पैसे भी नहीं मिल पाएंगे।
अब आपको बताते हैं कि इन पुराने नोट और सिक्कों को कहां पर कैसे बेच सकते हैं। अगर आपके पास ऐसे ही पुराने नोट और सिक्के हैं तो इन्हें बेचने के लिए कई वेबसाइट हैं जैसे कि olx–abay इन वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना है और वहां अपने नोट और सिक्के की दोनों तरफ से एक अच्छी सी फोटो खींचकर अपलोड करनी है।
जो भी आप के नोट और सिक्के को पसंद करेगा वह आपसे संपर्क करेगा और आप उससे मोलभाव कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने अनुसार उस कीमत पर उस नोट और सिक्के को बेच सकते हैं।