Jambhsar Media Desk,New Delhi: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लगातार घोषणाओं का दौर जारी है, इसी बीच उत्तरप्रदेश की 167 किलोमीटर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. इसके अलावा आपको दें कि बजट में इसके लिए चालीस लाख रुपये की धनराशि भी जारी की है. कौनसी पटरी की जायेगी डबल? बता रहे है उत्तरप्रदेश से हमारे सहयोगी सुधीर कुमार….
केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट में रेल मंडल को दोहरी लाइन की सौगात मिली है। चार साल पहले मंजूर बरेली-चन्दौसी-अलीगढ़ रूट की डबलिंग होगी। सरकार ने बजट में 167 किमी रूट पर रेल दोहरीकरण को मंजूरी दी है। बजट में इसके लिए चालीस लाख रुपये की धनराशि भी जारी की है।
इसके साथ ही मुरादाबाद-चन्दौसी रूट पर डबल लाइन बिछाने की योजना है। सरकार ने डबलिंग के लिए प्रतीकात्मक रूप से टोकन मनी जारी की है। इसके अलावा मंडल में रेल संचालन को रफ्तार देने के लिए लूप लाइन व अन्य यातायात सुधार के लिए बजट जारी किया है।
मुरादाबाद रेल मंडल को डबल लाइन की सौगात मिली है। सरकार के अंतरिम बजट में मुरादाबाद और बरेली व अलीगढ़ रूट को महत्व दिया गया। 2019-20 में बरेली-चन्दौसी-अलीगढ़ रेल मार्ग पर दोहरीकरण का प्रस्ताव मंजूर हुआ था पर हर साल बजट में दोहरीकरण का प्रस्ताव कागजों तक सिमट जाता। पर इस बार सरकार ने मंडल की झोली भरी है। बरेली से चन्दौसी होते हुए अलीगढ़ रेल लाइन अब दोहरी होगी। यह रूट 167 किमी लंबा है।
इसका कुल खर्च का प्रस्ताव 2268 करोड़ रुपये है पर इसके लिए शुरुआती तौर पर चालीस लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इस रूट पर डबलिंग से अलीगढ़ से मुरादाबाद या बरेली की ओर जाने वाली कनेक्टविटी का रास्ता साफ होगा। दोहरीकरण से रेल यातायात को भी रफ्तार मिलेगी।
मंडल में अभी केवल इस रूट पर दोहरीकरण बाकी है। बजट में मुरादाबाद-चन्दौसी रेल मार्ग दोहरीकरण होगा। 44 किमी लंबे रूट पर फिलहाल बजट में टोकन मनी जारी की गई है।
रेलवे ने ट्रेन संचालन को रफ्तार देने के लिए अन्य योजनाओं के लिए बजट जारी किया है। मंडी धनौरा, बिजनौर व हल्दौर में लूप लाइनों के विस्तार के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। मुरादाबाद मंडल में पांच स्टेशनों पर लूप लाइनों के लिए 6 करोड़, नए क्रासिंग स्टेशन पिलखुवा-डासना के लिए 5.38 करोड़ के अलावा 13 मानवरहित गेटों को बंद करने के लिए 1.10 करोड़ आदि में बजट जारी किया गया है।