Jambhsar Media Desk, New Delhi : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब रेल में सफ़र करने के लिए आधे से भी कम किराया देना होगा. कैसे होगा रेल का सफ़र आधे पैसे में पूरा देंगे आपको पूरी जानकारी इस खबर में…
रेलवे ने कोरोना काल में बंद किए पेसेंजर टिकट पुन: शुरू कर दिए हैं। ऐसे में लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही आसपास से रोजगार के लिए उदयपुर आने वाले लोगों के मासिक पास भी कम रुपए में बन पाएंगे। रेलवे ने पेसेंजर टिकट की सुविधा 3 मार्च से पुन: लागू कर दी है।
कोरोना काल में सभी ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा था। ऐसे में लोगों को लोकल ट्रेनों में भी दो से तीन गुणा अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा था। इस सुविधा के दोबारा शुरू होने के बाद इन ट्रेनों में लाभ मिलेगा।
ये टेनें चित्तौड़-असारवा-चित्तौड़ डेमू, बड़ीसादड़ी-उदयपुर-बड़ीसादड़ी, उदयपुर-चित्तौड़-उदयपुर, उदयपुर-मंदसौर-उदयपुर आदि ट्रेनों में पेसेंजर टिकट का लाभ यात्रियों को मिलने लगा है।
इतना अंतर है राशि में
उदयपुर से मावली मेल एक्सप्रेस में 30 रुपए का किराया लिया जाता है। पेसेंजर ट्रेनों में पेसेंजर टिकट लेने पर अब 10 रुपए ही लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़ तक के मेल एक्सप्रेस में 55 रुपए का टिकट बनता है, जो पेसेंजर ट्रेन में अब 25 रुपए ही लगेगा। इस प्रकार रेल ,में सफ़र करने पर किराया आधे से भी कम देना पड़ेगा.