Jambhsar Media Desk, New Delhi: शानो शौकत का देश युएई यानी सऊदी अरब अमीरात (Saudi Arab Emirates) और इस शहर दुबई के शेख के शौक आपने जान लिए तो आपकी आँखे भी फटी सी रह जाएगी. जी हाँ, दुबई जैसे महंगे शहर में रहने वाले ये शेख लोग बेहद ही महंगे शौक पालते है.
शेखों का शहर दुबई जितना दिलचस्प है उतना ही कॉन्ट्रोवर्शियल भी। इसे पसंद करने वाले भी और आलोचना करने वाले भी।
हालांकि, यहां के दिलचस्प कंस्ट्रक्शन, सोने से जड़े सामानों और पेट्स के तौर चीते-बाघ जैसे खतरनाक जानवर पालने का शौक शायद ही कोई हो, जिसे पसंद ना आता हो।
यहां के शेखों के ऐसे शौक की फोटोज भी हमेशा सामने आती रहती हैं। ऐसे यहां के शेखों के शौक…
– दुबई में शेखों की रईसी ऐसी है कि इन्होंने सोने के बिस्किट और सिक्कों के लिए भी एटीएम लगा रखे हैं। खास बात ये है कि जिस मशीन से ये सोने के सिक्के निकलते हैं उस पर भी सोने की मोटी लेयर चढ़ी होती है।
– लोगों को यहां गोल्ड का बहुत शौक है। कार से लेकर मोबाइल फोन, बाइक यहां तक की बाथरूम में लगे टैप तक गोल्ड प्लेटेड मिलेंगे। इसी तरह यहां शेख बिल्ली की जगह चीता या शेर जैसे खतरनाक जानवर पेट्स के तौर पर पालते हैं।
– यहां अकेले बुर्ज खलीफा ही नायाब कंस्ट्रक्शन नहीं है। दुबई ने आर्टिफिशियल आइलैंड से लेकर स्की रिजॉर्ट, मैनमेड मरीन और दुनिया का पहले 7 स्टार होटल होटल बुर्ज अल अरब पर हवा में झूलता टेनिस कोर्ट बना चुका है।
– यहां पुलिस भी लोगों की तरह हाईटेक है। उसके बेड़े में कोई आम कार नहीं, बल्कि लैम्बोर्गिनी, फेरारी और बेन्टले जैसी कारें शामिल हैं। पैट्रोलिंग हो या फिर अपराधियों को पकड़ना पुलिस इन्हीं कारों का इस्तेमाल करती है।