Jambhsar Media Desk, New Delhi : देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस राज्य में छठी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने का फैसला किया है चलिए जानते हैं खबर को विस्तार से…
देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया जा रहा है। पिछले साल के आखिरी में छह नई वंदे भारत को पीएम मोदी ने अयोध्या से हरी झंडी दिखाई थी।
अब कुछ ही दिनों में एक साथ तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। ये तीन वंदे भारत ट्रेनें पटना जंक्शन से लखनऊ वाया अयोध्या, रांची से वाराणसी और पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली है।
पिछले दिनों तीनों ही रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का ट्रायल रन किया गया था, जोकि सफल रहा। पटना से लखनऊ चलने वाली वंदे भारत ट्रेन वाया अयोध्या होकर चलेगी,
जिसकी वजह से लोग राम मंदिर में जाकर भगवान राम के दर्शन भी कर सकेंगे। इस ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो यह डीडीयू, जौनपुर, अकबरपुर होते हुए अयोध्या और फिर लखनऊ जाएगी।
वहीं, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच जो ट्रेन शुरू होने वाली है, वह बख्तियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, कटिहार और किशनगंज होते हुए चलेगी।
इसके अलावा, तीसरी ट्रेन रांची से वाराणसी के बीच शुरू होने वाली है। वाराणसी तक वंदे भारत चलने की वजह से जो भक्त काशी विश्वनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, वे इससे यात्रा कर सकेंगे।
यह ट्रेन रांची, लोहरदगा, टोरी, डालटनगंज, गढ़वा रोड, डीडीयू होते हुए वाराणसी जाएगी। ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 5.50 पर वाराणसी से रवाना होगी और फिर झारखंड के रांची में दोपहर 12.10 पर पहुंच जाएगी, वहीं वापसी के दौरान यह दोपहर 1.30 पर रांची से चलेगी और फिर शाम 7.50 पर बनारस पहुंचेगी।
इन तीनों वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत 12 मार्च को हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तीनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। बता दें कि इसी तरह पिछले दिनों दिल्ली से कटरा चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी एक बड़ी जानकारी सामने आई थी।
अब यह ट्रेन पठानकोट कैंट स्टेशन पर भी रुकने लगी है। इसको काफी समय से मांग की जा रही थी। अब पठानकोट से दिल्ली तक का भी वंदे भारत से सफर किया जा सकेगा।