Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: राजस्थान की लाइफ लाइन इंदिरा नहर की सालाना सफाई और मेंटेनेंस किया जाना है. गर्मी शुरू होने से पहले हर साल ये काम किया जाता है. काम 60 दिन चलेगा. उससे पहले जोधपुर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस और पाइप लाइनों की भी सफाई की जा रही है. इसलिए शहर में दो दिन पानी सप्लाई प्रभावित रहेगा.
मार्च में गर्मी शुरू होते ही राजस्थान के बड़े इलाकों में पानी की किल्लत होने लगती है. 21 मार्च से इंदिरा गांधी नहर की वार्षिक सफाई की जाएगी. इसलिए 60 दिन तक नहर बंद रहेगी. जोधपुर के जल भण्डारण, फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस की भी साफ सफाई और रख-रखाव किया जा रहा है. इसलिए 24 फरवरी को जोधपुर शहर के सभी फिल्टर हाउस से पानी सप्लाई बंद रहेगा.
सालाना मेंटेनेंस को देखते हुए जोधपुर में भी फिल्टर प्लांट और लाइनों की सफाई की जाएगी. अधीक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास ने जानकारी दी कि जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 24 फरवरी को पानी सप्लाई नहीं होगा. 24 के बजाए 25 फरवरी और 25 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 26 फरवरी को की जाएगी. मेंटेनेंस का काम व्यापक होता है. इसलिए जलदाय विभाग के अधिकारी लगातार तैयारी में लगे हैं. कोशिश यही है कि शहर के सारे जल स्रोत फुल कर लिए जाएं ताकि गर्मी में पानी की किल्लत नहीं हो.
.झालामण्ड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों सरस्वती नगर, कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर्स, पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रों में 24 फरवरी को सुबह 10 बजे तक रोज की तरह पानी आएगा. उसके बाद पानी सप्लाई नहीं होगा. 25 फरवरी को पानी नहीं आएगा. 25 के बजाए 26 फरवरी और 26 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 27 फरवरी को होगी.