Rajasthan News: राजस्थान में अब जड़ खत्म होगी पानी की समस्या, सरकार ने कसी कमर

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कोटा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत से राजस्थान में पानी की समस्या पूरी तरह खत्म होगी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कोटा दौरे पर आए हुए हैं. बुधवार को वो रामगंज मंडी इलाके में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री राठौड़ ने बैटरी की बड़ी फैक्ट्री स्थापित करने के संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों से बात की थी. इस पर मंत्री राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम राजस्थान में अलग-अलग इंडस्ट्रीज चाहते हैं.

यहां पर लगे प्लांट का भी विस्तार हो. प्रदेश और देश की बड़ी कंपनियां राजस्थान में आए, हम ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं. राजस्थान में सब कुछ है, जो किसी भी औद्योगिक विकास के लिए जरूरी होता है. पानी का भी समाधान अभी राजस्थान में हुआ है. डबल इंजन सरकार की ताकत की वजह से पूर्ण समाधान हो जाएगा. कोटा में पहले ही पानी की कमी नहीं है.

इंडस्ट्रियल एरिया को जय श्रीराम नाम दिया : इंडस्ट्रियल एरिया को जय श्री राम नाम देने के सवाल पर मंत्री राठौड़ ने कहा कि सबसे पहले जरूरी है कि वहां पर जिस तरह का काम हो रहा है, वह काम अच्छा हो. जितनी भी नई इंडस्ट्री आ रही हैं, उन्हें अच्छी फैसिलिटी हम उपलब्ध कराएं. इससे उत्पादन में लाभ होगा. जब एंप्लॉयमेंट जेनरेशन होगा, तब राजस्थान में विकास भी होगा. देश में पिछले 10 सालों से इस तरह का विकास नजर आ रहा है, ऐसा राजस्थान में भी होगा. तब अपने आप राम राज्य स्थापित हो जाएगा.

मंत्री राठौड़ ने यह भी कहा कि राजस्थान में कोटा का इंडस्ट्री और एजुकेशन सेंटर के मामले में उच्च स्थान है. आज मंत्री मदन दिलावर के यहां पर कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. यहां इंडस्ट्रियलिस्ट और आईटी विभाग से जुड़े लोगों से चर्चा की जाएगी. उद्योगपतियों के साथ बैठकर बात करेंगे. इस दौरान जो बात निकाल कर आएगी, उनका समाधान करेंगे. हमारा मकसद है कि राजस्थान में इन्वेस्टमेंट हो और बड़ी इंडस्ट्रीज स्थापित हो. लालफीताशाही खत्म होनी चाहिए. राजस्थान में इंडस्ट्रीज लगाना आसान बनाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए यह जरूरी है कि जो नए उद्योग स्थापित होंगे, वे रोजगार बढ़ाएं और राजस्थान का राजस्व भी बढ़े.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts