Jambhsar Media, New Delhi: होली के पर्व पर जलदाय विभाग ने जयपुर की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. जलदाय विभाग ने होली व धुलंडी के दिन जयपुर शहर को बीसलपुर सिस्टम से अतिरिक्त सप्लाई करेगा.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर अमिताभ शर्मा ने बताया कि धुलंडी पर (सोमवार) दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग इलाकों में 5 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी की सप्लाई होगी।
अतिरिक्त सप्लाई सुचारू रूप से हो इसके लिए कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता फील्ड में रह कर मॉनिटरिंग करेंगे।
अतिरिक्त सप्लाई के अलावा शहर में सुबह-शाम तय समय पर भी सप्लाई होगी, जिससे लोगों को पेयजल संबंधी कोई परेशानी नहीं हो।
इंजीनियरों को निर्देश, सप्लाई के समय सैंपलिंग भी करें
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर अमिताभ शर्मा ने बताया कि गांधी नगर कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 मार्च सुबह 6 बजे से 25 मार्च तक सुबह 6 बजे तक क्रियाशील रहेगा और इंजीनियर दर्ज पेयजल समस्याओं का समाधान करेंगे।
इसके अलावा इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि वे सप्लाई के समय सैंपलिंग भी करें जिससे पानी की गुणवत्ता की भी जांच हो सके और लोगों को शुद्ध पेयजल मिले। जिन इलाकों में बीसलपुर सिस्टम से नियमित सप्लाई नहीं है उनमें टैंकर भेजे जाएंगे।