Weather Forecast : देश के इन राज्यों में बादलों की गरज और आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग का ताज़ा अपडेट 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk :  भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं तापमान में वृद्धि तो कहीं गिरावट का सिलसिला जारी है। उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में अभी भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके अलावा मैदान हिस्सों में तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हर कोई परेशान है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

पूर्वोत्तर राज्यों में भी तापमान में इजाफा होने से मौसम गर्मी की आहट देने लगा है। दक्षिण भारत के कई हिस्सों में देर रात बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया, जहां तापमान काफी नीचे गर गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

आईएमडी के अनुसार, मैदानी से लेकर उच्‍च पर्वतीय हिस्सों में कई दिनों के अंतराल पर लगातार बारिश देखने को मिल रही है। गंगा के तट से लगते मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ कई बार मेघगर्जन और बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसमी हलचल का असर देश के उत्‍तर-पश्चिम के हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है। इससे पहले असम और मेघालय में बादल जमकर बरसे हैं।

इसके आलवा पूर्वी खासी हिल्‍स जिले में स्थित चेरापूंजी में 10 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। करीमगंज जिला में 9 सेमी. तक बारिश देखने को मिली। ऐसे में आने वाले दिनों में उत्‍तर-पश्चिम भारत के कई हिस्‍सों में मौसम का मिजाज काफी बदने की उम्मीद जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक(आईएमडी) ने सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इसी के साथ, पंजाब और केरल में कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है। 27 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts