Jambhsar Media Desk, New Delhi : राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। अगले दो दिन तक 60 से 70 km प्रति घंटे के रफ़्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश तबाही मचाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के इन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे। आइये जानते है नीचे खबर में….
पश्चिमी विक्षोभ के पहले ही प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया। बादल छाने और नमी कम होने से न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री का उछाल आया।
मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर सहित राजस्थान के कई संभाग में हल्की बारिश के आसार है। इसके असर से मौसम बदल आ सकता है।
मौसम विभाग ने 26 नवंबर को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां मेघ गर्जना के साथ वज्रपात व ओलावृष्टि हो सकती है।
हवाओं की रफ्तार 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतर शहराें में दिन का तापमान 25 डिग्री से अधिक चला गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक चला गया।
आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण जयपुर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार है।
अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण इस मौसम तंत्र का सर्वाधिक असर 26 नवंबर को रहेगा। इससे दिन और रात के तापमान में कमी आएगी। 28 नवंबर से इस तंत्र का असर धीरे-धीरे कमजोर होगा और मौसम शुष्क हो जाएगा।