Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम मारेगा पलटी, तेज अंधड़ के साथ होगी भारी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: दिल्ली को लम्बे समय से सता रहे कोहरे और तेज ठण्ड से अब राहत मिलती नजर आ रही है. इन सबके बीच दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

 पिछले काफी दिनों से दिल्ली में धूप खिल रही थी जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। लेकिन अब एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। मौसम में बदलाव से पूर्व सोमवार की सुबह दिल्ली में ठंड एवं कोहरे दोनों से राहत रही। बादलों के चलते न्यूनतम पारे ने एकाएक छलांग लगाई और यह सामान्य से तीन डिग्री ऊपर पहुंच गया। एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर भी सामान्य रहा। 

दिल्ली का न्यूतम तापमान

मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने व शाम के समय तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है।सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री दर्ज हुआ। रविवार को यह 8.6 डिग्री रहा था। हवाओं के असर से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे दृश्यता का स्तर ढाई हजार मीटर रिकॉर्ड किया गया।

तेज रफ़्तार से चलेगी हवाएं

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शाम के समय 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की बरसात भी होगी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।

अब तक खराब श्रेणी में हवा

उधर तेज हवाओं के असर से सोमवार को भी दिल्ली की हवा ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 225 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

बिहार में बारिश का अलर्ट

बिहार के मौसम (Bihar ka mausam) का भी एक बार फिर मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 फरवरी को मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। 6 जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश के चलते ठंड फिर से बढ़ सकती है। मौसमीय वेधशाला पूसा के आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 24.8 एवं 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिमाचल में भारी वर्षा व बर्फबारी की चेतावनी

हिमाचल (Himachal weather) में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर पांच दिन तक रहेगा। सोमवार को लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू व मंडी जिला में बहुत भारी वर्षा व हिमपात का रेड अलर्ट जारी किया है।सोलन, सिरमौर के लिए आरेंज व ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी भारी वर्षा व हिमपात होने का येलो अलर्ट है।

जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी

जम्मू कश्मीर (weather of jammu and kashmir) को लेकर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बर्फबारी या वर्षा की संभावना जताई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 24 घंटों के लिए अनंतनाग और कुलगाम जिलों के लिए कम हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। सुबह से कश्मीर के सभी पहाड़ी और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। तो वहीं, जम्मू में भी सुबह से हल्की वर्षा दिनभर जारी रही।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट 

IMD के अनुसार, 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा(haryana ka mausam), दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा संभवाना है। वहीं, 19 से 21 फरवरी के बीच उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan Weather) में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा संभव है।

इसके अलावा, 21 से 24 फरवरी के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। इस अवधि के दौरान असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts