Wheat Rates Hike: गेंहू के किसान हुए मालामाल, भाव में हुई जोरदार बढ़ोतरी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, New Delhi: गेंहू के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. गेंहू के रेट में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है. राजस्थान की तमाम प्रमुख कृषि मंडियों में गेंहू, सरसों की जबरदस्त आवक देखी जा रही है. 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

 हाड़ौती की मंडियों में रोजाना करीब पांच लाख बोरी जिन्स की आवक हो रही है। बारां कृषि उपज मंडी में गुरुवार को गेहूं के भावों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, टुकड़ी 4037 किस्म गेहूं 3201 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका, यह अब तक का एक रिकॉर्ड भाव है। कृषि उपज मंडी में गुरुवार को करीब 40 हजार कट्टे गेहूं की आवक हुई।

मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया की 2350 रूपए से लेकर 3201रूपए प्रति क्विंटल तक के भाव में गेहूं की नीलामी की गई।

मंडी में गुरुवार को गुजरात के व्यापारियों के पहुंचने से खुले बाजार के भावों में उछाल आया।

उन्होंने बताया कि इस बार गुजरात में गेहूं की क्वालिटी नहीं बैठने के कारण गुजरात के गेहूं व्यापारी प्रदेश की हाडोती की मंडियों की और रूख किया है। हाडोती और मालवा जैसी क्वालिटी देश के करीब किसी भी हिस्से में नहीं बैठती है।

लहसुन दस हजार रुपए बिका

Kota Mandi: भामाशाह मंडी में शुक्रवार को 1.40 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 50, चना 100 रुपए मंदा रहा वहीं सरसों 50, रंगदार धनिया 300 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे। लहसुन 200 रुपए मंदा रहा।

लहसुन 4000 से 10500 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएसन के महामंत्री महेश खण्डेलवाल ने बताया कि धुलंडी के उपलक्ष में 25 मार्च सोमवार को मंडी में अवकाश रहेगा।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts